न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान भट्ट (Salman Butt) ने बड़ा बयान दिया है. कीवी टीम के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दिग्गज साथी को सपोर्ट करने की बात कही थी. जिस पर अब सलमान बट्ट (Salman Butt) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी रहाणे के पक्ष में हैं कप्तान कोहली
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप शो दे रहे हैं. जिसक वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि अब कुछ युवाओं के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पर खतरा भी मंडराने लगा है. कई भारतीय दिग्गजों ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी कर दी है. इसके पीछे की वजह उनका लगातार खराब प्रदर्शन रहा है.
हालांकि रहाणे के लगातार फलॉप शो के बाद भी विराट कोहली ने उन्हें टीम में बैक करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों ये भी याद दिलाया है कि कैसे कई बार उन्होंने मुश्किल कंडीशन में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मैच जिताया है. कोहली ने तो ये भी कहा कि वो अजिंक्य रहाणे को उनकी फॉर्म के आधार पर जज नहीं कर सकते हैं. इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करना जरूरी है जिन्होंने मुश्किलों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके इस बयान से सलमान बट्ट (Salman Butt) काफी ज्यादा खुश हैं.
विराट को तारीफ में पूर्व पाकिस्तान ने पढ़े जमकर कसीदे
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान के इस बयान की जमकर सराहना की और इस बारे में अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
"भारतीय टीम की सफलता की सबसे बड़ी वजह यही है कि कप्तान विराट कोहली अपने प्लेयर्स को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं. खासकर जब उस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा उस सपोर्ट की आवश्यकता होती है. उस वक्त वो अपने प्लेयर्स के साथ खड़े रहते हैं. ना सिर्फ कोहली बल्कि दुनिया का कोई भी अच्छा कप्तान अपने भरोसेमंद खिलाड़ी का साथ देगा."
आगे सलमान बट्ट (Salman Butt) ने ये भी कहा,
"जब किसी खिलाड़ी के ऊपर मुश्किल समय में विश्वास जताया जाता है तब उसका प्रदर्शन और भी ज्यादा निखरकर सामने आता है. जिस खिलाड़ी ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन करके आपको मुश्किल से निकाला हो उसे सपोर्ट करना जरूरी होता है. यही कारण है कि विराट कोहली इतने सफल कप्तान हैं."