"तेज गेंदबाज होकर स्लो गेंद डालते हैं", पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने उड़ाई भारतीय पेस बैटरी की खिल्ली, दिया बेतुका बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Salman Butt

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पिछले मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भी इन दोनों की गेंदबाजी पर सवाल उठाए। साथ ही वे भुवनेश्वर को 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। आइए जानते हैं कि सलमान का भुवनेश्वर और हर्षल को लेकर और क्या कहना है....

Salman Butt ने भुवनेश्वर-हर्षल की तेज गेंदबाजी पर खड़े किए सवाल

Bhuvneshwar Kumar

सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए। इसी के साथ उन्होंने भुवनेश्वर को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए भेजने के फैसले पर भी अपनी राय पेश की। उन्होंने शेयर किए गए वीडियो में कहा,

'मुझे समझ नहीं आता है कि आप कैसे भुवनेश्वर कुमार को आखिरी के ओवरों में रन डिफेंड करने के लिए गेंद थमा सकते हो? यह बिल्कुल भी सही नहीं है, उसके पास पेस नहीं है, ना वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकता है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच था और वहां पिच भी अलग थी। मोहाली में पिच अलग है, वह नई गेंद के साथ खतरनाक साबित हो सकता है वह भी तब जब पिच में मूवमेंट हो।'

Salman Butt ने उमेश यादव की गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

Salman Butt

इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम का भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल पर भरोसा करना बिल्कुल गलत है। बट (Salman Butt) ने कहा,

 'आपके पास मोहम्मद सिराज है, आपके पास उमरान मलिक है, उमेश यादव ने भी बेहतर गेंद फेंकी थी। जिन तेज गेंदबाजों पर भारतीय टीम भरोसा कर रही है, मुझे नहीं लगता कि यह सही फैसला है। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 52 रन लुटा डाले और हर्षल ने भी 40 रन लुटा डाले। आप तेज गेंदबाज हैं और आपकी ताकत स्लोअर गेंद है, यह बात मेरी समझ से तो परे है। यह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी बात नहीं है। मुझे ऐसी कोई चीज नजर नहीं आई, जो बल्लेबाजों को परेशान कर रही हो, पिच बढ़िया थी, गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उससे भी अच्छी बल्लेबाजी की।'

मुकाबले में अगर टीम के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो उमेश यादव ही इकलौते ऐसे पेसर रहे जिन्होंने भारत के लिए सफलता हासिल की। उनके अलावा कोई भी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम की विकेट गिराने में कामयाब नहीं हुआ। यहां तक की बल्लेबाजी में स्टार रहे हार्दिक पांड्या भी एक विकेट हासिल नहीं कर सके।

team india indian cricket team bhuvneshwar kumar salman butt harshal patel