"पाकिस्तान की बैटिंग बेकार है" फाइनल से पहले सलमान बट्ट ने अपने बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियां, लंकाईयों को लेकर कही ये बात

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"पाकिस्तान की बैटिंग बेकार है" फाइनल से पहले सलमान बट्ट ने अपने बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियां, लंकाईयों को लेकर कही ये बात

Salman Butt: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. सुपर 4 मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान को हराकर टीम ने नजदीकी जीत दर्ज की लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. पूरी टीम सिर्फ 121 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई. ऐसे में फाइनल से चंद घंटे पहले ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट (Salman Butt) ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंता जताई है.

Salman Butt ने बताई पाकिस्तान की गलतियां

Salman Butt

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही अपनी टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने साफ़ तौर पर बताया की टीम कहा गलती कर रही है. उनके मुताबिक पाकिस्तानी टीम के हालात बहुत खराब हैं और तो और वो गुगली भी नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने कहा,

"पाकिस्तानी की बैटिंग के हालात इतने बुरे हैं कि जिन गेंदबाज़ों को वो कई बार खेल चुके हैं, उन्हें ही पिक नहीं कर पा रहे. वह अब तक हसरंगा को ही नहीं खेल पा रहे. हमारे लड़के गुगली ही नहीं समझ पाते."

उनके अनुसार टीम की स्पिन के सामने हालात काफी खराब है और वो एक बार फिर से वानिंदु हसरंगा के सामने सस्ते में निपट सकती है. उन्होंने मिडिल आर्डर पर भी बात करते हुए कहा,

"अगर हम बतौर बल्लेबाज टीम में हैं और हम पावर हिटर हैं, इसके बावजूद नवाज और शादाब को अगर ऊपर भेज दिया जाता है, तो इसका मतलब वो ज्यादा बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में नंबर 4 पर एक पूरे बल्लेबाज का होना काफी जरूरी है, जो क्रिकेटिंग शॉट मारने का दम रखता हो."

रिजवान और कोहली की तारीफ में कही ये बात

Virat Kohli

पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की तारीफ भी की. उनके अनुसार कोहली और रिजवान ने अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से नहीं बल्कि पिच पर दौड़ लगाकर भी काफी रन बनाये है. सलमान बट ने कहा

"आप मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली को देखें, जिन्होंने भागकर रन बनाए. टॉप के प्लेयर्स ने गैप का बखूबी इस्तेमाल किया और उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक रहा. यहां पर अगर हम सोचें कि बड़े शॉट्स ही स्ट्राइक रेट बनाते हैं तो अच्छे गेंदबाज बार बार बड़ा शॉट नहीं खाएंगे. इसीलिए आपको सही बैटिंग के साथ रन बनाने आने चाहिए. मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजों की कमी महसूस होती है और हमारे पावर हिटर्स को थोड़ा बल्लेबाजों की तरह भी सोचना चाहिए."

Virat Kohli Pakistan Cricket Team salman butt Asia Cup 2022 PAK vs SL PAK vs SL 2022