"बाबर को विराट के जितने समर्थन की जरूरत नहीं है", विराट कोहली की लोकप्रियता देख पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज को हुई जलन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Salman Butt

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और  विराट कोहली की आए दिन कंपेयर होते हुए नजर आते हैं। फैंस हो या पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी, कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए दिखाई दिए हैं। इसी बीच पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) विराट और बाबर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर को किसी भी तरह के सपोर्ट की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि पूर्व कप्तान का और क्या कहना है.....

Salman Butt ने Virat Kohli और Babar Azam को लेकर दिया बयान

Salman butt

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2022 में बेहद ही खराब फॉर्म में नजर आए थे। वे टीम के लिए 6 मुकाबलों में 68 रन बनाने में ही सफल रहे। ऐसे में उनकी फैंस जमकर आलोचना करते हुए नजर आए थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ा।

जिसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए। इसी बीच पाक के पूर्व कप्तान स्लामन बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि बाबर को किसी भी तरह के समर्थन की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट जब आउट ऑफ फॉर्म थे तब हम उनका समर्थन कर रहे थे। सलमान बट (Salman Butt) ने यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,

"बाबर को इतने समर्थन की जरूरत नहीं थी क्योंकि वह पिछले कुछ सालों से काफी रन बना रहा था। मैंने कोहली के बारे में यही बात कही जबकि सभी ने कहा 'उसे भारतीय टीम से बाहर कर दो'। बड़े खिलाड़ियों के वापसी करने के लिए बस थोड़े से समय की जरूरत होती है। कोहली जैसा खिलाड़ी जिसने लगभग 70 शतक बनाए हैं, उसकी फॉर्म में गिरावट किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है।"

Salman Butt ने विराट कोहली को किया था सपोर्ट

Virat Kohli - IND vs AUS 1st T20 2022

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी उनके समर्थन में सामने आए थे। इन्हीं में से एक सलमान बट (Salman Butt) भी थे। उन्होंने उस दौरान भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि विराट ने अपने लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं। सलमान के अलावा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी किंग कोहली का सपोर्ट किया था और कहा था कि वे जल्द ही अपने इस खराब दौर की समाप्ति कर देंगे।

बता दें कि एशिया कप 2022 के जरिए विराट अपनी पुरानी फॉर्म खोज चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 276 रन बनाए थे और इसी के साथ वे पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। इसी के साथ उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेल अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा।

Virat Kohli team india babar azam salman butt