Eoin Morgan: हार साल की तरह इस साल भी फ्रेंचाइजी ने सभी धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए अपने पर्स लूटा दिए। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलड़ी रहे, जिनमें टीमों ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हे अनसोल्ड रहना पड़ा। इन अनसोल्ड खिलाड़ियों में से एक नाम इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान Eoin Morgan का भी शामिल है। Eoin Morgan के आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 अनसोल्ड रहने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपना बयान देते हुए कहा कि वह निकोलस पूरन की तरह भाग्यशाली नहीं हैं।
Eoin Morgan का आईपीएल में चुनाव न होने पर सलमान बट की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वह यह देखकर हैरान थे कि मॉर्गन को कोई खरीदार नहीं मिला। सलमान ने साथ ही Eoin Morgan की वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के साथ तुलना करते हुए कहा कि जो पिछले सीजन में प्रभावित करने में नाकाम रहने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 10.75 करोड़ रुपये में बेचे गए थे। साथ ही बट ने कहा कि मॉर्गन का लक उनके साथ नहीं था।
आगे बट ने कहा, "बहुत सारे टाइटल होल्डर हैं जो इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं है। डेविड मालन, जो लंबे समय तक दुनिया में नंबर 1 टी20ई बल्लेबाज थे, किसी भी टीम में नहीं हैं। एरोन फिंच और इयोन मोर्गन भी नहीं हैं। मॉर्गन पिछले साल केकेआर के कप्तान थे। वह पूरन की तरह भाग्यशाली नहीं था क्योंकि पिछले साल दोनों का प्रदर्शन समान था। लेकिन पूरन को 10 करोड़ से ज्यादा मिले और वह (Eoin Morgan) बिना बिके रह गए।"
कई दिग्गजों का चयन ना होने पर सलमान ने कहा ये
अपनी इस वीडियो में आगे सलमन बट कई अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सलमान ने आगे अपनी वीडियो में कहा,
एक अन्य खिलाड़ी तबरेज शम्सी थे। वह पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें चुना भी नहीं गया। मार्टिन गप्टिल को भी किसी टीम ने नहीं चुना। कुछ खिलाड़ी मुश्किलों से भरा हुआ महसूस करेंगे लेकिन यह नीलामी की प्रकृति है और इस तरह की चीजें होना तय है।"
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन रहे। मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15. 25 करोड़ रूपये में खरीद। वही दूसरी और विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन रहे। पंजाब किंग्स ने लियाम को 11.5 करोड़ रूपये में खरीदा।