IND vs NZ: 'घंटों बल्लेबाजी करने के बाद भी कुछ नहीं करता' Cheteshwar Pujara पर भड़का ये खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Salman Butt on Cheteshwar Pujara batting

टीम इंडिया के दूसरे राहुल द्रविड़ के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा की खराब टेस्ट फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीते काफी समय से पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं. कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों पारियों में 26 और 22 रन ही बनाए हैं. अब उनकी खराब बल्लेबाजी को देखते हुए सलमान बट्ट (Salman Butt) ने क्या कहा है वो भी आपको बता देते हैं.

पुजारा की खामियों को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया उजागर

Salman Butt on Cheteshwar Pujara

पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय बल्लेबाज पर तंज कसते हुए कहा है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 'पॉजिटिव' दिखे. लेकिन, काइल जैमीसन की गेंद पर दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ एक गलती की. इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर  बात करते हुए सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कहा,

'मुझे नहीं लगता कि पुजारा के साथ कोई तकनीकी समस्या है. उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाते हुए कुछ इंटेंट दिखाया. लेकिन, जब वह अपना पसंदीदा खेल खेलने का फैसला करता है जो कि डिफेंस के लिए होता है भले ही गेंद मारने वाली क्यों ना हो, वह एक घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करता है और करता कुछ नहीं.

उन्होंने रविवार को भी 33 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. वह थोड़े पॉजिटिव थे. उन्होंने इससे ज्यादा रन बनाने के लिए 70 गेंदों का भी सामना किया. पुजारा को वह शॉर्ट गेंद खेलने की जरूरत नहीं थी. लेकिन, काइल जेमिसन ऐसा ही करते हैं. बल्लेबाज अपनी गति और ऊंचाई के कारण ऐसी गलतियां करते हैं.'

शुभमन गिल की खेल तकनीकि पर भी पूर्व क्रिकेटर ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Salman Butt on shubman gill

सलमान बट्ट (Salman Butt) की माने तो शुभमन गिल की भी मानसिकता इस मामले में ठीक नहीं है. वह शार्ट गेंदों की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन, लेंथ वाली गेंदों को भी उसी के मुताबिक खेलते हैं. जेमिसन पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में गिल का शिकार करने में कामयाब रहे. गिल ने पहली पारी में 52 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

इस बारे में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'मैंने सोचा था कि शुभमन गिल की तकनीक बहुत टाइट है. लेकिन, मुझे लगता है मानसिक रूप से वह कुछ और उम्मीद कर रहे हैं. उनके पैरों की हरकत को देखकर मुझे लगता है कि वह शॉर्ट-पिच गेंदों की उम्मीद कर रहे हैं. मुझे नहीं पता क्यों लेकिन, यह उनके खेल का एक मानसिक पक्ष है जो देखने में लगता है.'

salman butt IND vs NZ Kanpur Test 2021