‘पहले बड़ाई फिर की टांग खिंचाई...’, बुमराह को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया उल-जुलूल बयान

Published - 27 Aug 2022, 01:36 PM

Salman Butt

टीम इंडिया के स्टार पेस्ट जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए। वह इस वक्त बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। जहां एक तरफ भारत को बुमराह के रूप में झटका लगा तो वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के खेमे में भी मायूसी का माहौल छाया हुआ है।

उनके स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब तेज गेंदबाजों की ऐसी हालत को देख पाक टीम के पूर्व कप्तान Salman Butt से चुप्पी नहीं साधी गई और तेज गेंदबाजों के चौंका देने वाला बयान दे बैठे।

Salman Butt ने इस समय क्रिकेट में मौजूद तेज गेंदबाजों को लेकर दिया बयान

Salman-Butt

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट को लगता है कि विश्व क्रिकेट में गेंदबाजों का मौजूदा बैच अपने पूर्व गेंदबाजों की तुलना में अधिक गति से गेंदबाजी नहीं करता है। जसप्रीत बुमराह और एनरिक नॉर्टजे का उदाहरण लेते हुए, बट ने कहा कि वे तेज हैं, लेकिन ब्रेट ली या शोएब अख्तर के सामने कुछ भी नहीं हैं। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“आजकल के तेज गेंदबाजों में कोई खतरनाक गति नहीं है। विश्व क्रिकेट में भी, आपको खतरनाक गति वाले कई गेंदबाज नहीं मिलेंगे। शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी और मिशेल जॉनसन की तरह इस समय 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कौन करता है?”

Salman Butt ने जसप्रीत पर दिया हैरान कर देने वाला बयान

Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए बट ने कहा कि मोहम्मद हसनैन भी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन उनका फिटनेस स्तर उन्हें लगातार ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है। उन्होंने कहा,

“तेज गेंदबाजों की गति ही गायब हो गई है। बुमराह एक उत्कृष्ट गेंदबाज हैं, जो अपनी यॉर्कर और धीमी गति पर बहुत नियंत्रण रखते हैं, लेकिन खतरनाक नहीं हैं। पाकिस्तान के लिए हारिस और हसनैन ने 150 का आंकड़ा छू लिया है लेकिन दोनों में से कोई भी लगातार ऐसा नहीं करता है। नॉर्टजे कभी-कभार होने वाले खेल में तेज गति से गेंदबाजी करता है लेकिन उन गेंदबाजों की तरह खतरनाक नहीं है जिन्हें हमने इतिहास में देखा है।”

Salman Butt ने की इस गेंदबाज की तारीफ

Jofra archer

पूर्व कप्तान Salman Butt ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे बात करते हुए कहा कि जोफ्रा आर्चर इस दौर के इकलौते गेंदबाज हैं जिनके पास थोड़ी गति है। पूर्व कप्तान ने आगे कहा,

“हाल के क्रिकेट दौर में जोफ्रा आर्चर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाज से थोड़ा-सा खौफ बल्लेबाजों के दिल में पैदा कर रखा है। वर्तमान में विश्व क्रिकेट में हमारे पास खतरनाक गति की कमी है। यहां तक ​​कि मिशेल (स्टार्क) भी लगातार 150 से अधिक गेंदबाजी नहीं करते हैं।”

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर