"बुमराह टोयोटा नहीं, फ़रारी है", जसप्रीत बुमराह को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया अजीबो-गरीब बयान, BCCI को बांट रहे थे ज्ञान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर अजीबोरगरीब बयान आते रहते हैं। पाक टीम के खिलाड़ी या बोर्ड अध्यक्ष भारतीय टीम को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। इसी बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम के लिए परेशानियां बढ़ गई। इसी कड़ी में बट ने अपना ज्ञान बांटा और बुमराह को लग्जरी कार से कंपेयर किया।

Jasprit Bumrah को सलमान बट ने दी सलाह

Jasprit Bumrah

सलमान बट ने जसप्रति बुमराह को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वे एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें संभलकर खेलने की जरूरत है। स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण अपना करियर खत्म करने वाले सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक्शन ऐसा है कि उनके बैक पर काफी ज्यादा भार पड़ता है। वो तीनों ही फॉर्मेट्स में खेलते हैं और इसके अलावा आईपीएल भी है, जो काफी लंबा टूर्नामेंट होता है। इसलिए भारत को देखना होगा कि वो किस टूर्नामेंट में उन्हें खिलाते हैं और किसमें नहीं खिलाते हैं। "

Jasprit Bumrah को सलमान बट ने किया लग्जरी कार से कंपेयर

Mohammad Siraj Might Replace Jasprit Bumrah In T20 WC2022

सलमान ने बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए आगे बात करते हुए कहा,

"बुमराह एक फेरारी की तरह हैं, या फिर एस्टन मार्टिन या लम्बोरगिनी की तरह हैं। इन कारों के पास स्पीड है और इन्हें वीकेंड कार कहा जाता है। ये आपके रोज की टोयोटा कोरोला नहीं हैं जिसे आप चाहे जहां ड्राइव करें। वीकेंड कारों का मतलब होता है कि उन्हें वीकेंड पर ही ड्राइव किया जाए। बुमराह जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को अच्छी तरह से केयर किया जाना चाहिए। उन्हें हर एक मैच में मत खिलाइए।

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप की वजह से हुआ था सलमान बट का करियर खत्म

Salman Butt

अगस्त 2010 में 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। उनके इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पता चल था कि लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्टेबाज मजहर मजीद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। इन तीन क्रिकेटरों के बीच हुए स्पॉट फिक्सिंग की सारी बातें कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। मैच के दौरान नो बॉल कब फेंकी जाएगी, ये पहले ही तय हो चुका था। इसके लिए आरोपी क्रिकेटर ने खूब पैसे भी लिए।

इस टेस्ट मैच में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने कप्तान सलामन बट के कहने पर क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। जिसके चलते उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा और सलमान बट समेत मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को 2011 में आईसीसी ने बैन कर दिया। इसी के साथ उन्हें नवंबर 2011 में, इन तीनों को जेल की सजा सुनाई गई। सलाम को 20 साल के लिए बैन किया गया, जबकि आसिफ और आमिर को 7 और 5 साल के लिए।

team india indian cricket team jasprit bumrah salman butt