आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी के पद से इस्तीफा दीना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम को लेकर कई और बड़े कदम उठाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के चयन पैनल में भी नियुक्ति की गई है। पीसीबी ने टीम सिलेक्शन की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंप दी है, जिसका नाम मैच फिक्सिंग में आ चुका है।
Babar Azam को कप्तानी से हटाने के बाद PCB ने बनाया टीम का मजाक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी रहा था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी कई गंभीर फैसले ले रहा है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से लेकर कोचिंग स्टाफ तक टीम में कई बदलाव किए गए हैं। वहीं, अब पीसीबी ने अपनी चयन समिति की घोषणा की है, जिसमें उसने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो मैच फिक्सिंग का दोषी रह चुका है। दरअसल, पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट को पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयन पैनल में शामिल किया गया है। साल 2010 में सलमान बट्ट पर मैच फिक्सिंग के आरोप के चलते बैन लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
जेल की खानी पड़ी थी हवा
साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गए थी। इस दौरान पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की, जिसके बाद उन्हें कप्तानी के पद से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा सलमान बट्ट को जेल की हवा भी खानी पड़ी। इसी के साथ जानकारी के लिए बताते हुए चले कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्लामन बट्ट के साथ कामरन अकमल और राव इफ़्तिखार को भी सिलेक्शन पैनल में नियुक्त किया है। बता दें कि कामरन अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कज़िन भाई हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू