पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट (Salman Butt) अपने समय के ज़बरदस्त खिलाड़ी थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसने के बाद उनका शानदार करियर मानो जैसे बर्बाद हो गया. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट ने सलमान बट पर 5 साल का बैन लगाया था. जिसके बाद वो (Salman Butt) कभी भी पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए. ऐसे में खिलाड़ी ने हाल ही में एक बहुत बड़ा बयान दिया है.
Salman Butt का छलका दर्द
पाकिस्तान टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ सलमान बट्ट ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास ली है, और अपने साथ हुई आपबीती का भी खुलासा किया है. Salman Butt ने कहा कि,
"देखो, मैं खेलना चाहता हूं। मेरी इच्छा फिर से खेलने की है। लेकिन यहां जिस तरह से व्यवस्था चलती है, जिस तरह से फैसले लिए जाते हैं, यकीन मानिए मेरा दिल अब वहां नहीं है। मैं 2-3 साल तक स्कोर करता रहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया, सबसे अधिक रन बनाए। वे ओपनिंग डिपार्टमेंट में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सिर्फ इसलिए कि उन्होंने वह किया जो वे किसी भी कीमत पर करना चाहते थे।"
इस तरह के माहौल में आगे नहीं बढ़ सकते
सलमान बट्ट सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि, जिस प्रकार का माहौल टीम का है आप उसमें आगे नहीं बढ़ सकते. सलमान बट्ट ने आगे कहा कि
"आप इस तरह के माहौल में आगे नहीं बढ़ सकते। आप बेहतर तरीके से एक रास्ता चुनते हैं जहां आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल करते हैं. मैं घरेलू क्रिकेट में फंसकर बूढ़ा होने का इंतजार क्यों करूं? मैं उस समय 20-22 साल का नहीं था, मैं 4-5 साल तक इंतजार नहीं कर सकता था। मैंने यह सब देखा है, यह सब किया है. मैंने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए लगभग 140 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अगर वे मेरे शीर्ष रन बनाने वालों में शामिल होने के बाद भी मेरे साथ नहीं खेलना चाहते थे, तो मैं क्या कह सकता हूं.''
इसके अलावा अगर Salman Butt के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने, पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78 एकदिवसीय और 24 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1889, 2725 और 595 रन बनाए हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में 136 रन है. साथ ही इन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 28 अर्धशतक और 11 शतक भी जड़े हैं.