VIDEO: रावलपिंडी के बाद अब कराची पिच भी दिखी बदहाल, पूर्व PAK कप्तान ने PCB को लताड़ा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK VS AUS 1st test match

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एक बार फिर पिच पर निशाना साधा है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. कराची टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ही बल्लेबाज़ी कर रही है.ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बना लिए हैं. जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

सलमान बट्ट ने PCB को लताड़ा

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल के लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान में खेलने आई है. खराब पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट चीफ रमीज राजा की दुनियाभर में जग रुसवाई हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस खराब पिच तको लगातार निशाना साध रहे. रावलपिंडी में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. अगर पाकिस्तान ने भी दूसरे मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर दी तो ये मैच भी खटाई पड़ सकता है. सलमान बट्ट (Salman Butt) ने दूसरे टेस्ट को लेकर कहा कि,

 'अगर आप शाहीन को ऐसी पिचों पर खिलाएंगे, तो वो पक्का चोटिल हो जाएगा। वो बॉलिंग पर बॉलिंग किए जा रहा है, आगे पिच से कुछ हो ही नहीं रहा है। पहले दिन शाहीन का बाउंसर दो टप्पों में कीपर के पास जा रहा है, तो ये क्या पिच बनाई है। मैं तंग आ गया हूं, पिच पर बात करके, मुझे माफ करो।'

'पाकिस्तान में वर्कलोड मैनेजमेंट नाम की चीज़ ही नहीं है'

PAK VS AUS 1st test match

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त पाकिस्तान टूर पर गई हुई है लेकिन वहां की पिचों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. पूरे मैच में कुल 14 ही खिलाड़ी आउट हुए. इसके बाद सबको उम्मीद थी कि कराची की पिच गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार होगी. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते मैनेजमेंट पर निशाना साधा. सलमान बट्ट ने कहा कि,

"पाकिस्तान में वर्कलोड मैनेजमेंट नाम की चीज़ ही नहीं है कि कौन सी विकेट पर किसके खिलाफ कौन खेलेगा। हमारा माइंडसेट अभी तक यही है कि विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है। यार, विनिंग कॉम्बिनेशन क्या होता, है कंडीशंस के हिसाब से भी खेलना कोई चीज़ होती है"

PCB salman butt Video TEAM PAKISTAN PAK vs AUS 2022