एशिया कप की जगह अब होगा मिनी वर्ल्ड कप! इंग्लैंड समेत यह धाकड़ टीमें लेंगी हिस्सा, पाकिस्तान की ओर से आया प्रस्ताव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup 2023 की जगह अब होगा मिनी वर्ल्ड कप! इंग्लैंड समेत यह धाकड़ टीमें लेंगी हिस्सा

इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन एशिया कप के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान नें सुरक्षा का हवाला देते हुए जाने का मना कर दिया है.

जबकि पाकिस्तान अपने देश में ही इस टूर्नामेंट को आयोजित कराना चाहता है. मगर ACC की तरफ से एशिया कप का आयोजन  के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश और UAE को विकल्प के तौर पर रखा गया . लेकिन वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Batt) ने इस मामले पर अपना सुझाव दिया.

Salman Batt: इस देश में खेला जाए एशिया कप

Salman Butt

 पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Batt) ने इस मामले पर अपना सुझाव दिया. सलमान बट्ट ने इंग्लैंड में एशिया कप आयोजित करने के बारे में अपनी चिंताओं को व्यक्त की.  उनका मानना हैं इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में करा सकते हैं. आप चाहे तो जितना विकल्प खोज सकते हैं. लेकिन उनका कोई मतलब नहीं बनता हैं. सलमान बट्ट ने आगे बात करते हुए कहा,
“आप इसमें इंग्लैंड को शामिल कर सकते हैं और इसे यूरो-एशिया कप बना सकते हैं आप भी यह सुझाव दे सकते हैं. पूर्व में आस्ट्रेलिया-एशिया कप होता था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भाग लिया था.
आप इसमें आयरलैंड और नीदरलैंड को भी शामिल कर सकते हैं. यह विश्व कप जैसा आयोजन होगा, क्योंकि इसमें एशिया की छह और यूरोप की चार देशों की टीमें होंगी,  इसलिए यह दस टीमों का टूर्नामेंट होगा। यह विश्व कप के लिए रिहर्सल होगा''

इस वजह से BCCI और PCB हैं आमने- सामने

एशिया कप 2023 का स्थान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के बीच विवाद का विषय है. एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

जिसपर PCB बुरी तरह से बौखला गया. PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत को चेतावनी दी कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो पाकिस्तान 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं कर सकता है.

एक ग्रुप में है भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) की टीम एक ग्रुप में है ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फैंस को तीन बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. वर्ल्ड कप 2023 के चलते इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: BCCI पर नहीं चला सका पाकिस्तान अपना जोर, तो इस देश को धमकाने की कायराना हरकत करने लगा PCB

asia cup 2023 PCB vs BCCI