"उन्हें सुधार करना होगा..." भारत के खिलाफ मिली हार से निराश हुए सलमान आग़ा, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठिकरा

Published - 22 Sep 2025, 12:39 AM | Updated - 22 Sep 2025, 12:42 AM

Right Game Is Yet To Be Played After The Defeat Pakistani Captain Salman Ali Agha Told How Team India Snatched The Victory

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को लगातार दो बार हार का स्वाद चखाया है। टीम इंडिया ने सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से मात दी है। अब भारतीय टीम को एशिया कप में बांग्लादेश के साथ मैच खेलना है।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से निराशाजनक फील्डिंग की गई। लेकिन फिर भी पाक टीम की गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इसके चलते कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) भारत के हाथों मिली हार से काफी निराश नजर आए।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

हार के बाद क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान Salman Ali Agha

भारतीय टीम से लगातार दूसरी हार के बाद भी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने अपने बल्लेबाजों की काफी तारीफ की। हालांकि, उनका मानना है कि गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि

'हमें अभी भी सही खेल खेलना बाकी है, लेकिन हम वहां पहुंच रहे हैं। शानदार खेल लेकिन पावरप्ले में उन्होंने खेल हमसे छीन लिया। 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए हम 10-15 रन और बना सकते थे। 170-180 अच्छा स्कोर है लेकिन पावरप्ले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, यही अंतर था'।

आगे उन्होंने (Salman Ali Agha) कहा कि 'अगर आप देखते हैं कि गेंदबाज रन लुटा रहे हैं तो आपको इसे बदलने की जरूरत है, टी20 में ऐसा ही होता है। इसमें बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं - जिस तरह से फखर ने बल्लेबाजी की, फरहान ने बल्लेबाजी की और हैरी ने गेंदबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच का इंतजार कर रहा हूं।'

पाकिस्तान टीम ने बनाए 171 रन

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाफ सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान टीम ने 171 रन बोर्ड पर लगाए हैं। अभिषेक शर्मा के हाथों दो बार जीवनदान मिलने के बाद साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं, बाकी टीम को कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। टीम इंडिया की निराशाजनक फील्डिंग के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 171 रन ही लगाए।

अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत दी। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी की। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने ही हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं, टीम इंडिया ने 7 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup Asia Cup 2025 Salman Ali Agha
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर