"मुझे गर्व है..." भारत के खिलाफ हार के बाद सलमान आग़ा ने दिया अजीबोगरीब बयान, टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Published - 29 Sep 2025, 01:49 AM | Updated - 29 Sep 2025, 01:50 AM

Salman Ali Agha After Ind Vs Pak Match 1

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में तीन मैच हुए, जहां पर सभी मैच भारतीय टीम ने जीता है। टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम के आगे 147 का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने दो गेंद पहले ही हासिल करके 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है। सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम से तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है पाकिस्तानी खिलाड़ी, हारिस रऊफ के बाद शाहीन अफरीदी ने भी की ये शर्मनाक हरकत

हार के बाद क्या बोले कप्तान Salman Ali Agha

पाकिस्तान टीम को इसी सीजन टीम इंडिया से तीन मैचों में हार मिली है। हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा कि 'अभी इसे निगलना कठिन गोली है। हमने बल्लेबाजी करते हुए विकेट गंवाए, गेंद से हमारा प्रदर्शन शानदार था लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। हमने स्ट्राइक रोटेट नहीं की और बहुत सारे विकेट खो दिए। हमें जल्द ही अपनी बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा।'

आगे उन्होंने कहा कि 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्हें (भारत को) 6 ओवर में 63 रन की जरूरत थी और मुझे लगा कि हमने गेम जीत लिया है। लेकिन बल्लेबाजी के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। मुझे टीम पर बहुत गर्व है और आगे देखने के लिए बहुत कुछ है, हम कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूत होकर वापस आएंगे'।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर रही फ्लॉप

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी है। पाक टीम ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम के कुल 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए थे। इसमें सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने 8 रन बनाए हैं। पाकिस्तान टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई है।

तिलक वर्मा ने लगाई हाफ सेंचुरी

भारतीय टीम की ओर से टूर्नामेंट के स्टार परफॉर्मर अभिषेक शर्मा महज 5 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन और उप-कप्तान शुभमन गिल 12 रनों पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत की ओर पहुंचाया। वो आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे और 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े- "ये क्या ड्रामा है", पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या-अभिषेक हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सुनाई खूब खरी-खोटी, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup Asia Cup 2025 Salman Ali Agha
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर