इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल पूरी तरह से बिजी रहने वाला है. भारत और श्रीलंका (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फिर जून में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी है. लेकिन सब के बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) का ऐलान कर सकता है. जिसमें खिलाड़ियों की करोड़ों की सैलरी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है चांदी
बीसीसीआई (BCCI) फरवरी में नए अनुबंध की घोषणा कर सकता है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. बता दें कि बीसीसीआई के नए साला कॉन्ट्रैक्ट्स (BCCI Central Contracts) में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फीस बढ़ा सकती है. वहीं इन्साइड स्पोर्ट्स की एक खबर के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी को 7 करोड़ के बजाय 10 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
इनके अलावा अपने बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सबसे ज्यादा प्रमोशन मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी उनकी सैलरी में बढ़ोतरी मिल सकती है. आपको बता दें कि ग्रेड बी में 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं और ग्रेड ए में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
BCCI Central Contracts से की होगी छुट्टी
इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को बड़ा झटका लग सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के साला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में इनकी वापसी करने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बता दें कि ईशांत ने अपनी आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था.
वहीं ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का भी हाल कुछ ऐसा ही है. वह भी पिछले एक साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है. वह अपनी वापसी को लेकर बीसीसीआई से पंगा भी ले चुके हैं. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: बेइज्जती होने पर एक्शन में आई BCCI, लखनऊ की पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर गिराई गाज