"पता ही नहीं चला कि.." एमएस धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देख उड़े पत्नी साक्षी के होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

author-image
Nishant Kumar
New Update
sakshi, ms dhoni , delhi capitals, chennai super kings, Rishabh Pant

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह चेन्नई की सीजन की पहली हार है. इस बीच इस मैच में फैंस को एक बार फिर चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली. इसलिए विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. धोनी ने मैच में 37 रन की पारी खेली. लेकिन मैच में सीएसके को हर का सामना करना पड़ा. अब धोनी की पारी के बाद पत्नी साक्षी का सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने क्या कहा आइए जाने

MS Dhoni की पत्नी साक्षी का रिएक्शन वायरस

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) जब बैटिंग के लिए आए तो मैदान में शोर मच गया. इस वजह से चेन्नई की हार के साथ-साथ इस मैच में धोनी की बल्लेबाजी की भी खूब चर्चा हुई.
  • इस बीच इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी की पत्नी साक्षी का पोस्ट भी चर्चा का विषय बन गया.
  • साक्षी ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए माही की भी तारीफ की.
  • 2022 के अंत में पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उन्हें 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.

ये भी पढ़ें ;6,6,6,4,4,4,4...42 की उम्र में MS Dhoni ने मचाई तबाही, दिल्ली के गेंदबाजों पर नहीं दिखाया रहम, कुछ ऐसे चुन-चुनकर ली खबर

ऋषभ पंत ने खेली अर्धशतक पारी

  • लेकिन, अब वह उस हादसे के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 14 महीने बाद आईपीएल 2024 में क्रिकेट में वापसी की है.
  • उन्होंने रविवार को चेन्नई के खिलाफ वापसी के बाद अपना पहला अर्धशतक भी लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन बनाए और दिल्ली को 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
  • फिर चेन्नई से मिली 192 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए 17वें ओवर में एमएस धोनी (MS Dhoni) आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.
  • उन्होंने 16 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए.

साक्षी का पोस्टर वायरल

  • मैच के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान की पत्नी साक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी की एक फोटो पोस्ट की है.
  • इस फोटो में वह इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट पर यह भी लिखा कि 'सबसे पहले ऋषभ पंत आपका एक बार फिर से स्वागत है. माही को ऐसा नहीं लगा कि हम मैच हार गए.'
  • इसी बीच साक्षी का ये पोस्ट इस वक्त वायरल हो रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 7वें विकेट के लिए रवींद्र जड़ेजा के साथ नाबाद 51 रन की साझेदारी भी की.
  • हालांकि, उनकी आक्रामक पारी चेन्नई को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. लेकिन उन्होंने चेन्नई को बड़ी हार से दूर रखा.

सीएसके को मिली पहली हार

  • मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली की ओर से पंत के अलावा डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर 52 रन और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए.
  • चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में मथिशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
  • 192 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए चेन्नई की ओर से एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए.
  • वहीं, डेरिल मिशेल ने 34 रन बनाए, जबकि जडेजा ने नाबाद 21 रन बनाए. लेकिन बाकी कोई कुछ खास नहीं कर सका.
  • इस तरह चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से जुड़े हैं मयंक यादव के तार! इस वजह से निकाल पाते हैं 155 की रफ्तार, हैरत में सभी फैंस

MS Dhoni chennai super kings rishabh pant Delhi Capitals sakshi