VIDEO: दिल्ली के खिलाफ धोनी का गगनचुंबी छक्का देख पत्नी साक्षी के उड़े होश, फिर बेटी ज़ीवा के साथ ऐसे मनाया जश्न
Published - 11 May 2023, 05:36 AM

चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताबी चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)इस बार शानदार लय में दिख रहे हैं. माही इस बार सीएसके के लिए एक अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं और वह बतौर फीनिशर की भूमिका में हैं. बीती रात खेले गए मुकाबले में सीएसके ने दिल्ली को धवस्त कर दिया. इस मैच में धोनी ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और अपने फैंस का दिल जीत लिया. माही ने अपने पहले छक्के से फैंस के साथ अपनी पत्नी और बेटी का दिल जीत लिया.
पति के छक्के से खुश हुईं साक्षी
मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा था. पत्नी साक्षी धोनी और बेटी ज़ीवा धोनी भी अपने पिता का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची हुई थी. माही ने इस मैच में दो गगनचुंबी छक्के जड़े यह देखकर उनकी पत्नी और बेटी ज़ीवा का खुशी का ठीकाना नहीं रहा है. माही ने पहला छक्का मिडविकेट की ओर मारा और यह देख उनकी पत्नी और बेटी ज़ीवा खुशी से उछल पड़ी जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. फैंस इस वीडियो के काफी पसंद कर रहे हैं.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1656522375750627330?s=20
खलील अहमद को बनाया अपना निशाना
माही की पारी से जीती सीएसके
यह भी पढ़ें: “मैं सिर्फ उनकी वजह से IPL खेल रहा हूं…”, विजय शंकर के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, अब दे दिया ऐसा बयान
Tagged:
MS Dhoni CSK vs DC IPL 2023 ziva dhoni