Sajid Khan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला छिड़ी हुई है. जिसका दूसरा मुकाबला 12 मार्च शनिवार से कराची के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था. जोकि काफी कारगर भी साबित हो रहा है. लेकिन इसी बीच इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ साजिद खान (Sajid Khan), शिखर धवन का "गब्बर सेलिब्रेशन" करते हुए नज़र आ रहे हैं.
Sajid Khan ने किया "गब्बर सेलिब्रेशन"
Travis Heads back 🚶🏻 @SajidKhan244 gets the breakthrough after lunch!#BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/X9n8Oj6UDv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2022
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साजिद खान (Sajid Khan) ने कंगारू बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड की विकेट लेकर शिखर धवन का मोस्ट फेमस सेलिब्रेशन, "गब्बर सेलिब्रेशन" किया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 121वें ओवर में पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज़ी करने आए घातक ऑफ़ स्पिनर साजिद खान. जिन्होंने पिछले मैच में डेविड वॉर्नर को बहुत ज़बरदस्त बोल्ड मारा था. स्ट्राइक पर मौजूद थे उल्टे हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड. साजिद (Sajid Khan) ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रेविस को अपने स्पिन के जाल में फंसा लिया, और उनको चकमा दे दिया. जिसके चलते गेंद सीधा ट्रेविस हेड के पैड्स पर जाकर लगी.
ऐसे में ट्रेविस विकेट के बिलकुल सामने पाए गए, और अंपायर ने उनको ऑउट करार दे दिया. जिसके बाद साजिद खान ने मैदान के बीचों बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन का "गब्बर सेलिब्रेशन" किया. ऐसा करते हुए साजिद कैमरा में कैद हो गए. जिसके चलते उनकी अब शिखर धवन वाली सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
शिखर धवन ने की थी इस सेलिब्रेशन की शुरुआत
आपको बता दें कि भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को कबड्डी देखना बहुत पसंद है. कबड्डी में जब भी कोई डिफेंडर किसी रेडर को ऑउट करता है, या रेडर कोई पॉइंट लेकर आता है तो वो यह सेलिब्रेशन करते हैं जिसे असल में "थाई फाइव" कहते हैं.
ऐसे में शिखर धवन को यह कबड्डी का सेलिब्रेशन काफी पसंद आया और उन्होंने फिर "थाई फाइव" सेलिब्रेशन क्रिकेट में भी करना शुरू कर दिया. धवन जब भी फील्ड पर कोई कैच पकड़ते हैं तो वो अक्सर "थाई फाइव" सेलिब्रेशन करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि क्रिकेट में इस सेलिब्रेशन को "गब्बर सेलिब्रेशन "के नाम से ही जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने ही क्रिकेट में सबको इससे सबसे पहले अवगत करवाया था.
बहरहाल, शिखर धवन आईपीएल 2022 में अब अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. पंजाब ने शिखर को मेगा नीलामी के दौरान 8.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था.