इस खिलाड़ी ने 15 साल के लिए टीम इंडिया में बुक कराई अपनी जगह, इरफान पठान ने खुलासा कर मचाई सनसनी 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस खिलाड़ी ने 15 साल के लिए टीम इंडिया में बुक कराई अपनी जगह, Irfan Pathan ने खुलासा कर मचाई सनसनी 

Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कुछ ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो लंबे समय के लिए टीम इंडिया की तरफ से खेल पाते हैं. ऐसे खिलाड़ी ही सनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की श्रेणी में आते हैं. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बताया है जो अगले 15 साल तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल सकता है.

Irfan Pathan ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

Irfan Pathan Irfan Pathan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) टीम इंडिया की तरफ से अगले 15 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. पठान ने इस दौरान सुदर्शन की बैटिंग की जमकर तारीफ की और उन्हें एक कॉपी बुक बल्लेबाज बताया जिसके पास हर तरह के क्रिकेट शॉट हैं.

आर अश्विन ने भी की तारीफ

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की तारीफ करने वालों में सिर्फ इरफान पठान (Irfan Pathan) ही शामिल नहीं हैं बल्कि भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था, सुदर्शन आने वाले समय में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले तमिलनाडु के अगले बड़े नाम हो सकते हैं. बता दें कि आर अश्विन, दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में तमिलनाडु से आने वाले बड़े क्रिकेटर हैं.

पहले मैच में दिखाई झलक

Sai Sudharsan Sai Sudharsan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) और आर अश्विन इतने बड़े बयान क्यों दे रहे हैं इसका सबूत इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही दे दिया. ओपनिंग करने आए सुदर्शन ने 43 गेंदों पर 9 चौके लगाते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली. IPL 2023 के फाइनल में गुजरात की तरफ से सीएसके के खिलाफ खेली गई 96 रनों की पारी से लोकप्रिय हुए सुदर्शन ने पाकिस्तान के खिलाफ जूनियर एशिया कप में शतक लगाया था. वे टीएनपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पिछले 2 साल के अंदर घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसी वजह से 23 साल के इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग न्यूज: IPL 2024 नीलामी से चंद घंटे पहले ही BCCI ने किया बड़ा ऐलान, हैरत में दुनियाभर के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की

team india Irfan Pathan Sai Sudharsan