गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2022 डेब्यू करने का मौका मिल चुका है और इस मौके को भुनाने में वो पूरी तरह से कामयाब भी रहे. उनकी पारी भले ही ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन, शुभमन गिल के साथ उन्होंने जिस तरह से स्थिति को संभाला और साथ दिया वो वाकई तारीफ के काबिल है. 20 साल के इस खिलाड़ी को हार्दिक पाडंया ने विजय शंकर की जगह पर मौका दिया था. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) पहले ही मैच में शानदार लय में दिखाई दिए. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जब उन्हें मैच के बीच में ही टॉयलेट ब्रेक लेना पड़ा.
बीच मैच में युवा बल्लेबाज को लेना पड़ा टॉयलेट ब्रेक
दरअसल पहले ही मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनके साथ एक अजीब वाकया हुआ और इस दौरान उन्हें थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेना पड़ा. इस दौरान शुभमन गिल काफी देर तक क्रीज पर उनका इंतजार करते हुए दिखाई दिए. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के टॉयलेट ब्रेक लेने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. 8वें ओवर के खत्म होने के बाद इस युवा प्लेयर को मैदान छोड़कर टॉयलेट की दिशा में भागते हुए देखा गया.
इसके बाद बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और शुभमन गिल को उनके मैदान पर वापस आने तक इंतजार करना पड़ा. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) थोड़ी देर बाद जल्दी-जल्दी टॉयलेट से भागते हुए आते हैं और पिच पर अपने साथी शुभमन गिल को ज्वॉइन करते हैं. जिस वक्त युवा बल्लेबाज को टॉयलेट के चलते ब्रेक लेना पड़ा उस वक्त वो 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे.
पंजाब के खिलाफ ऐसी रही साई सुदर्शन की डेब्यू आईपीएल पारी
बता दें कि इस युवा बल्लेबाज ने अपने तमिलनाडु टीम के साथी खिलाड़ी विजय शंकर को रिप्लेस किया था और ये उनके आईपीएल करियर का पहला डेब्यू मैच था. पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम के खिलाफ 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस स्कोर का हासिल करना इतना आसान नहीं था. लेकिन, गिल काफी समय तक क्रीज पर जमे थे.
https://twitter.com/cric_big_fan/status/1512476031550074884?s=20&t=x8LudDVSOML2Zyq8QrHMLw
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की उपयोगी पारी खेली थी. TNPL में पिछले उनका शानदार सीजन था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला. पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ फिलहाल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही है. इस साल ये पहली टीम है जिसने लगातार बिना एक भी मैच गंवाए जीत की हैट्रिक लगाई है.