GT vs CSK: गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में साईं सुदर्शन का जलवा दिखा. सीजन के हर मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबको कायल बना देने वाले सुदर्शन ने फाइनल मुकाबले में भी यादगार बल्लेबाजी की और गुजरात को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपनी पारी के दौरान चेन्नई के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. चेन्नई की ओर से सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की जबरदस्त पिटाई की है जिसका वीडियो वायरल है.
सुदर्शन ने की देशपांडे की धुनाई
चेन्नई की तरफ से पारी का 17 वां ओवर लेकर तुषार देशपांडे आए. स्ट्राइक पर थे साई सुदर्शन. इस बल्लेबाज ने पहली ही गेंद से देशपांडे की धुनाई शुरु कर दी. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद सुदर्शन ने देशपांडे को लगातार 3 चौके मारे. सुदर्शन की इस धुनाई ने पलभर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भी विचलित कर दिया.
यहां देखें वीडियो -
6️⃣4️⃣4️⃣4️⃣@sais_1509 on song 🔥🔥
Can he finish on a high for @gujarat_titans? 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/z7qL4Dav1w
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
शतक से चूके सुदर्शन
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला साई सुदर्शन की 96 रनों की विस्फोटक पारी के लिए याद रखा जाएगा. ये युवा खिलाड़ी महज 4 रन से अपने पहले IPL शतक से जरुर चूक गया लेकिन गुजरात को एक ऐसा स्कोर दे दिया जिसके बलबूते वो जीत का सपना देख सकती है. सुदर्शन ने 47 गेंदों में 6 छक्के और 8 छक्के लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में वे तेज बड़े शॉट लगाने की कोशिश में वे आउट हुए.
चेन्नई को मिला 215 का लक्ष्य
सुदर्शन की 96 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने चेन्नई को 215 रन का लक्ष्य दिया है. गुजरात के लिए गिल ने 39, ऋद्धिमान साहा ने 54 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की पारी खेली. साहा और गिल ने इस मैच में भी गुजरात को अच्छी शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर गुजरात के बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी थी.
ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले धोनी ने ऐसे लिया था दीपक चाहर का टेस्ट, फिर भी मैच कर डाला बेड़ा-गर्क, VIDEO से हुआ खुलासा