Sai Sudharsan: भारतीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उनका यही प्रदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला है. इन दोनों टूर्नामेंट में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया. इसका फायदा अब उन्हें मिला है. दरसअल साई की एक टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में एंट्री हुई है. उन्हें टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
Sai Sudharsan को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया
आपको बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन होने वाला है. यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से 23 जुलाई तक श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इस टीम में खास बात यह है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भी टीम इंडिया में चुना गया है. इसी बीच साई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम इंडिया की जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह वाकई बहुत अच्छा एहसास है.
Indeed a Surreal Feeling!🇮🇳🧿#india #asiacup #bleedblue pic.twitter.com/lWcb0D2cvi
— Sai Sudharsan (@sais_1509) July 11, 2023
साई सुदर्शन ने आईपीएल में काफी तूफानी बल्लेबाजी की
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीज़न में तूफान ला दिया। उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए कई अहम पारियां भी खेली थी. इसके अलावा आठ मैचों में 362 रन भी बनाए थे. उनका ये फॉर्म तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला और अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए.
इस युवा बल्लेबाज के आंकड़ों पर नजर डालें तो काफी शानदार हैं. उन्होंने अब तक 13 आईपीएल मैचों में कुल 507 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 8 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमशः 597 और 664 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 2 और लिस्ट ए में 3 शतक लगाए हैं।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया
यश ढुल (कप्तान), साई सुदर्शन , अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत संधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हेंगगेकर