VIDEO: साईं सुदर्शन ने बल्ले से मचाई तबाही, ताबड़तोड़ गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा तूफानी शेतक, सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sai Sudharsan hits 132 runs in 136 balls against central zone in deodhar trophy 2023

Sai Sudharsan: IPL 2023 से ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज साई सुदर्शन का देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में शानदार प्रदर्शन जारी है.  साउथ जोन की तरफ से खेल रहे इस आक्रामक बल्लेबाज ने सेंट्रल जोन के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई है. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपनी इस पारी में जीत के लिए जरुरी लक्ष्य का आधे से ज्यादा रन खुद बनाकर टीम की जीत आसान कर दी.

मजबूत गेंदबाजी के सामने बड़ा शतक

Sai Sudharsan Sai Sudharsan

सेंट्रल जोन में शिवम मावी, यश ठाकुर, करण शर्मा और वेंकटेश अय्यर गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 136 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने स्टेट ड्राइव, कट, पुल, फ्लिक जैसे बेहतरीन शॉट खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.

मैच पर एक नजर

Sai Sudharsan Sai Sudharsan

सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच ये मैच 1 अगस्त को खेला गया. सेंट्रल जोन ने पहले खेलते हुए यश दुबे के 77 रनों की मदद से 9 विकेट पर 261 रन बनाए थे. साउथ जोन ने सुदर्शन (Sai Sudharsan) की शतकीय पारी के दम पर 48.2 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं सुदर्शन

Sai Sudharsan Sai Sudharsan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) IPL 2023 से ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 16 वें सीजन में 8 मैच में 51.71 की औसत और 141.41 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ते हुए 362 रन बनाए. इसमें फाइनल में खेली गई 96 रन की बेहतरीन पारी भी शामिल है.

एशिया कप एमर्जिंग में भी उन्होंने 5 मैचों में 220 रन बनाए थे जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 104 रन की अद्भुत पारी भी शामिल है. साई सुदर्शन अभी सिर्फ 21 साल के हैं लेकिन जिस तरह वे बल्लेबाजी करते हैं उसमें एक परिपक्व बल्लेबाज की झलक मिलती है. संभव है आने वाले दिनों में वे भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखें.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से लौटते ही इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का किया फैसला, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी 

Sai Sudharsan central zone Deodhar Trophy 2023