Sai Sudharsan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है. अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई में सीएसके (CSK vs GT) से लोहा लेने उतरी शुभमन गिल की सेना इस टीम से पार नहीं पा सकी और एक बड़े हार को गले लगा बैठी.
गुजरात को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके ने 206 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. गुजरात की हार के बाद टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और मुंबई के खिलाफ पहले मैच में जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को ट्रोल किया जा रहा है.
क्यों ट्रोल हो रहे Sai Sudharsan ?
- गुजरात टाइटंस की हार के बाद बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
- फैंस का कहना है कि सुदर्शन जितनी देर क्रीज पर रहे धीमी बल्लेबाजी की जिससे रन रेट बढ़ा और टीम पर दबाव बढ़ा.
- उन्हें अंत में क्रीज पर रुकते हुए बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी ताकि गुजरात मैच में करीब आ पाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
- जब गुजरात पर दबाव बढ़ा तो वे आउट हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
- बता दें कि सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली.
Required rate 15, meanwhile Sai Sudharsan pic.twitter.com/UfpaVHFrMc
— Tingus Pingis (@bent_copper) March 26, 2024
Struggling innings of Sai Sudharsan comes to an end.
— CricketGully (@thecricketgully) March 26, 2024
Gujarat Titans need 93 runs in 31 balls.
📷 Jio Cinema pic.twitter.com/yayIzDPfIE
Sai Sudharsan against our mid powerplay bowling pic.twitter.com/5BWS7IsiML
— I am Negan (@freakforbruno) March 26, 2024
Thank you sai sudharsan pic.twitter.com/wdxiCG109p
— Laswin Fdo (@laswinfernando) March 26, 2024
शिवम दुबे और रचिन रवींद्र की तूफानी पारी
- टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी को मजबूर सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने विस्फोटक पारी खेली.
- रवींद्र ने 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 46 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद शिवम ने अपनी तूफानी पारी से फैंस का काफी मनोरंजन किया.
- शिवम ने 23 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 46, डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रन बनाए.
- इन पारियों के दम पर सीएसके ने 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच इन 2 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिया झटका, अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
धोनी ने फिर किया फैंस को निराश
- आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी छोड़ चुके एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए फैंस काफी रोमांचित थे लेकिन मौका होने के बावजूद दूसरे बल्लेबाजों को भेजकर और खुद बैटिंग करने नहीं आकर उन्होंने फैंस को एक बार फिर निराश किया.
- बता दें कि धोनी सीजन के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ भी बैटिंग करने के लिए नहीं आए थे.
- सोशल मीडिया पर फैंस का यह भी कहना है कि अगर धोनी को बैटिंग नहीं करनी, कप्तानी उन्होंने आधिकारिक रुप से छोड़ ही दी है तो फिर विकेटकीपिंग करने के लिए एक प्लेयर की जगह खाने की क्या जरुरत है. वे संन्यास ही ले लें.
ये भी पढ़ें- ऊंची दुकान फीका पकवान, 17 करोड़ के इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाईजी को लगाया चूना, 2 मैचों में खुल गई पोल