Sai Sudharsan ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह मिलने के बाद बयां की खुशी, बोले- 'मेरा आखिरी लक्ष्य ही...'

Published - 25 May 2025, 11:36 AM | Updated - 25 May 2025, 11:53 AM

Getting Chance In Indian Team Sai Sudharsan Said That New Story Is Beginning Ultimate Goal Is To Play Test Cricket

Sai Sudharsan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में पहली बार मौका मिला है। जिसपर खिलाड़ी ने खुशी जाहिर की है। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का कहना है कि वो टीम इंडिया में किसी भी स्पॉट पर खेलने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका न देकर सेलेक्टर्स ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Sai Sudharsan ने टेस्ट स्क्वॉड में मौका मिलने पर जताई खुशी

 Getting Chance In Indian Team Sai Sudharsan Said That New Story Is Beginning Ultimate Goal Is To Play Test Cricket 1

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को टीम इंडिया में जगह दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें पहले टेस्ट से ही प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। खिलाड़ी ने टीम इंडिया से आए बुलावे को लेकर साफ शब्दों में कहा है कि वो हर स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं। टेस्ट टीम में जगह हासिल करना बल्लेबाज का आखिरी लक्ष्य होता है। साई ने कहा कि

'मुझे लगता है कि टीम मुझे जो भी स्थान देगी मुझे उसके लिए तैयार रहना होगा। मैं तैयार हो जाऊंगा। कोई भी क्रिकेटर, कोई भी युवा क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है, देश के लिए खेलना चाहता है। अंतिम लक्ष्य हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना होता है।'

Sai Sudharsan बोले अभी सिर्फ हुए शुरुआत अभी बाकी है कहानी

भारतीय टीम के बुलावे पर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने काफी खुशी जाहिर की। युवा खिलाड़ी ने कहा कि उनकी कहानी की अभी शुरुआत हुई है, अभी काफी कुछ जुड़ना बाकी है। बल्लेबाज ने कहा कि 'मुझे पता है कि आज मेरे माता-पिता बहुत खुश होंगे। असल में मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ फेसटाइम किया। मैं बहुत खुश हूं और मेरे कुछ पारिवारिक मित्र और करीबी दोस्त भी बहुत खुश थे। उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है। मुझे लगता है कि इस कहानी में और भी बहुत कुछ जुड़ना बाकी है। वो लोग भी इसके लिए बहुत खुश हैं।'

शुभमन गिल के साथ खेलने पर Sai Sudharsan ने कही ये बात

साई सुदर्शन और भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आईपीएल में एक ही टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। जिसको लेकर साई ने कहा कि उन्हें इस बात की भी खुशी थी कि गुजरात टाइटंस में उनके कप्तान और आयु वर्ग के क्रिकेट में उनके साथी शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं शुभमन के साथ रहा हूं। मैं पिछले चार सालों से उन्हें देख रहा हूं। वो बहुत प्रतिभाशाली और कुशल बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह, इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुका है तिहरा शतक

Tagged:

Sai Sudharsan team india bcci Ind vs Eng indian cricket team india tour of england India Test Squad For England Tour