ओवल टेस्ट से पहले साईं सुदर्शन ड्रॉप, तो अब रोहित शर्मा का ये खास खिलाड़ी संभालेगा नंबर 3 का स्पॉट

Published - 29 Jul 2025, 01:24 PM | Updated - 29 Jul 2025, 01:32 PM

Sai Sudarshan Drops Before Oval Test Now This Special Player Of Rohit Sharma Will Take Number 3 Spot

Oval Test: ओवल के मैदान पर जीत दर्ज करके कप्तान शुभमन गिल इंग्लिश कैप्टन बैन स्टोक्स के घमंड को तोड़ने का फुल प्रूफ प्लान बना रहे हैं। भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत नहीं कर पाएगी। लेकिन ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ जरुर कर सकती है। ऐसे में ओवल (Oval Test) के मैदान पर कप्तान गिल अपने साथी खिलाड़ी साईं सुदर्शन को ड्रॉप करने का फैसला करके अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करा सकते हैं।

इसी बीच अब भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। इंग्लैंड में शानदार परफॉर्म करने की वजह से खिलाड़ी को नंबर-3 की जगह दी जाएगी। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का ये खास खिलाड़ी कहा जाता है। ओवल टेस्ट से पहले उनको लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले ही भारत लौटा ये स्टार गेंदबाज, मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें

Oval Test के बीच साईं सुदर्शन हुए टीम से बाहर

Sai Sudarshan Drops Before Oval Test Now This Special Player Of Rohit Sharma Will Take Number 3 Spot 1

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को लीड्स के मैदान पर ही डेब्यू का मौका दिया था। लेकिन वो अपनी पहली पारी में ही जीरो पर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैच दी प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था।

लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर से खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला। वहां पर भी वो एक पारी में हाफ सेंचुरी ही बना थे। अब ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। अब इसके साथ ही उन्हें साउथ जोन टीम ने अपनी स्क्वाड से बाहर कर दिया है। इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

लेकिन माना जा रहा है कि साईं सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाफ दौरे पर हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि खिलाड़ी को आराम देने को लेकर ये फैसला किया गया है। ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच ही टीम अनाउंसमेंट हुई है, जहां पर उन्हें साउथ जोन से बाहर रखा गया है। टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा।

रोहित शर्मा का खास करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के खास कहे जाने वाले तिलक वर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए तैयार है। यहां पर हम दलीप ट्रॉफी के बारे में बात कर रहे हैं। तिलक वर्मा को घरेलू सत्र की शुरुआती टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान बनाया गया है। 22 साल के तिलक वर्मा नंबर-3 पर खेलते हैं। वो हिटमैन के साथ ही मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा हैं।

तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में काफी शानदार परफॉर्म किया है। चार पारियों में खिलाड़ी ने 100, 56, 47 और 112 रन बनाए है। साउथ जोन की टीम के बारें में बात करें, तो मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की उपकप्तानी दी गई है। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन, अनुभवी स्पिनर आर. साई किशोर और देवदत्त पडिक्कल, कर्नाटक के तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार को भी तिलक वर्मा की टीम में स्थान मिला है।

साउथ जोन टीम के कप्तान तिलक वर्मा, देखिए टीम-

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय (आंध्र), आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद

ये भी पढ़ें- सुदर्शन-बुमराह-पंत बाहर, तो 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडियाा की प्लेइंग 11 आई सामने

ये भी पढ़ें- Oval Test के बीच इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह समेत सभी महारथी शामिल

Tagged:

Tilak Varma Ind vs Eng Sai Sudharsan Oval Test dilip trophy
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर