भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ये खूंखार ओपनर हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 22 Dec 2023, 10:24 AM

Team India को लगा तगड़ा झटका, ये खूंखार ओपनर हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Team India: टी 20 सीरीज में 1-1 की बराबरी और वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यही वजह है कि कोच राहुल द्रविड़ की देख रेख और सभी सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तगड़ी तैयारी कर रही है. लेकिन इस अहम सीरीज से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

Team India से बाहर हुआ ये ओपनर

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ के धुरंधर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में स्लिप में फिल्डिंग करते हुए उंगली में चोट लगी थी जिससे वे उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है.

मिले मौके को गंवाया

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाले उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए चुना गया था. शुभमन गिल की मौजूदगी की वजह से उन्हें टी 20 में खेलने का मौका नहीं मिला और वनडे सीरीज के दौरान उंगली की चोट की वजह से वे टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका भी गंवा बैठे. बता दें कि गायकवाड़ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. टेस्ट डेब्यू का उनका इंतजार और बढ़ गया है.

इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को शामिल किया गया है. सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही वनडे सीरीज में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था. पहले 2 वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया. शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही उन्हें टेस्ट में मौका दिया गया है. सुदर्शन ने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.15 की औसत से 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 843 रन बनाए हैं.

हालांकि, सुदर्शन अभी युवा हैं उनकी जगह साउथ अफ्रीका में मौजूद सरफराज खान को मौका दिया जा सकता था जिनका पिछले कई साल से प्रथम श्रेणी में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. या तीसरे वनडे में शतक लगाकर भारत को सीरीज जिताने वाले सैमसन को भी टीम में जगह दी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें- अब रोहित विराट भी नहीं छीन सकते T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी की जगह, टीम इंडिया में बिछा चुका है अपना रुमाल

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले ही कर चुका है ऐलान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india sa vs ind Sai Sudharsan