Sai Sudarshan: भले ही आईपीएल का रोमांच खत्म हो गया हो। लेकिन, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए फैंस को टी20 का रोमांच देखने को मिल रहा है। इस लीग में भारत के अंतरराष्ट्रीय और युवा खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग में हर रोज काफी रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में इस लीग में साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) के बल्ले का जलवा देखने को मिल रहा है। साई ने अब तक खेले तीनों मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। यहीं पर आईपीएल फाइनल में उनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
Sai Sudarshan ने अर्धशतकीय तूफानी पारी खेली
इस लीग में उन्होंने अपने खेल को वहीं से शुरू किया है, जहां से उन्होंने आईपीएल 2023 में छोड़ा था। कुल मिलाकर, साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan)ने अब तक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में असाधारण प्रदर्शन किया है। वह अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं। उन्होंने लीग के पहले मैच में ही अपनी दस्तक दे दी थी।
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। इसके बाद नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी फॉर्म जारी रखी और इस मैच में 52 गेंदों में 90 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सोमवार को चेपॉक सुपर गिल्लीज के खिलाफ खेले गए मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली.
साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए
डिंडीगुल में चेपॉक सुपर गिल्लीज के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने कोवई किंग्स के लिए नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। इस दौरान सई ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। यानी 450 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 46 रन केवल 10 गेंदों में बाउंड्री के जरिए आए। साई के इस प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम कोवई किंग्स ने 21 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया।
यहां देखें साईं सुदर्शन की पारी
Unstoppable Sai Sudharsan smashes another 50* 👏#TNPLonFanCode pic.twitter.com/SwtxMdZfJ9
— FanCode (@FanCode) June 16, 2023
साईं सुदर्शन के लिए जल्द ही टीम इंडिया के दरवाजे खुलेंगे
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सुदर्शन ने 6 महीने पहले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं। इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।