Virat Kohli और रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, तो कौन करेगा उन्हें रिप्लेस, इस खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का ये खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit virat

Virat Kohli: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का चैंपियन बनाया था। लेकिन फॉर्मेट बदलते ही इन दोनों की बल्लेबाजी को किसी की नजर लग गई। टेस्ट क्रिकेट में दोनो ही दिग्गज अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पहले और दूसरे नंबर पर रोहित और विराट का ही नाम है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग उठने लगी है। हालांकि एक युवा बल्लेबाज ने रोहित-विराट की कमी को पूरा करने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। 

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: हो गया तय! 10 साल बाद CSK में होने जा रही है इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी

Team India को नहीं खलेगी Rohit Sharma और Virat Kohli की कमी

sai

23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले साई सुदर्शन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नाक में दम कर रहे हैं। इस समय वह जिस फॉर्म में हैं, उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह शामिल किए जाने की आवाज उठनी शुरु हो गई है। 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जड़ा शतक

Sai

इंडिया ए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 4 दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में 200 गेंदों का सामना कर 103 रन बनाए थे, जिसमें केवल 9 चौके शामिल रहे। उनकी ये पारी उस स्थिती में आई, जब टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 2 विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद साई सुदर्शन ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और इस मुकाबले में अपनी टीम की वापसी कराई।

Sai Sudarshan का करियर

sai

23 वर्षीय साई सुदर्शन भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम 63.50 की औसत से 127 रन दर्ज हैं तो टी20 में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 26 मुकाबलों में 42.64 की औसत से 1821 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: Virat Kohli और रोहित शर्मा को अब तो संन्यास ले लेना चाहिए, वानखेड़े में फ्लॉप हुए दोनों बल्लेबाज, तो इस दिग्गज ने कह दी कड़वी बात

Virat Kohli Rohit Sharma Sai Sudarshan