New Update
Shubman Gill: लंबे समय तक भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से उनकी वापसी भी टीम में काफी मुश्किल नज़र आ रही है. बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में अब ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill)का पत्ता साफ हो सकता है.
Shubman Gill का पत्ता हो सकता है साफ
- टी-20 विश्व कप 2024 में शुभमन गिल (Shubman Gill)को भारतीय मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था.
- हालांकि अब उनका पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से काटा जा सकता है. दरअसल गिल के बल्ले से इन दिनों रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उनक पत्ता साफ हो सकता है.
- गिल को शिखर धवन की जगह पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि अब अजीत अगरकर एक बाएं हाथ के खिलाड़ी को चैंपयंस ट्रॉफी 2025 में मौका दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने किया साबित
- शुभमन गिल की जगह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)को मौका दे सकते हैं. सुदर्शन अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
- उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका भी मिला. सुदर्शन ने अब तक खेले गए 3 वनडे मुकाबले में 63.50 की औसत के साथ 127 रनों को अपने नाम किया है.
- उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में बैक टू बैक दो अर्धशतक भी जड़कर अपनी दावेदारी पेश की थी.
रोहित शर्मा के बन सकते हैं जोड़ीदार
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को मौका देना चाहेगा.
- ऐसे में साई सुदर्शन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. सुदर्शन, रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर