New Update
शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि गिल, श्रीलंका के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. गिल की ओर से खराब बल्लेबाज़ी देखने को मिली. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि गिल की जगह उन्हीं का दोस्त भारतीय टीम में जगह बना सकता है. ये खिलाड़ी 60 की औसत के साथ रन कूटता है.
Shubman Gill का कटेगा पत्ता
- भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. गिल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें मौका मिला. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने पहले मैच में केवल 16 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 35 रनों का ही योगदान दिया.
- इसके अलावा तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 6 रन बनाए. हालांकि अब आगामी सीरीज़ के लिए शुभमन गिल का पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है.
- पिछले लंबे समय से वो लगातार बल्ले से संघर्ष भी करते हुए नजर आ रहे हैं. ना उनका बल्ला टेस्ट में चल रहा है और ना ही
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- गिल की जगह भारतीय टीम में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. गिल और साई एक साथ आईपीएल में गुजरात टाइंटस की ओर से खेलते हैं.
- साई सुदर्शन को आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में मौका मिला था. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया में शामिल किया गया था.
- इस सीरीज़ में सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. ऐसे में उन्हें अब भारतीय टीम में गिल की जगह अज़माया जा सकता है.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
- सुदर्शन ने भारत के लिए अब तक खेले गए 3 मैच में बेहतरीन इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 3 मैच में 63.50 की औसत के साथ 127 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे. वहीं आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला खूब चला. उन्होंने 12 मैच में 47.91 की औसत के साथ 527 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान साई ने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किया.