4,4,4,4,4,4,4…, साईं सुदर्शन ने दोहरा शतक ठोक मचाया हाहाकार, मात्र इतनी गेंदों में जड़ डाले 213 रन

Published - 13 Mar 2025, 08:25 AM

Sai Sudharsan शतक

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) टॉप ऑर्डर की धाकड़ खिलाड़ी है। युवा खिलाड़ी को कम उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का भी मौका मिला। सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि धाकड़ खिलाड़ी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी एक शानदार पारी खेली। जहां पर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए और दोहरा शतक जड़ दिया। साईं सुदर्शन की इस पारी को देखकर दिग्गज उन्हें टीम इंडिया का अपकमिंग सुपरस्टार खिलाड़ी कह रहे हैं। खिलाड़ी के अब तक के करियर में उनकी ये पारी खास अहमियत रखती है, तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बल्लेबाज की इसी खास इनिंग के बारे में बताते हैं..

साईं सुदर्शन ने जब बनाया दोहरा शतक

किसी भी क्रिकेटर के लिए शतक, दोहरा शतक बनाने का पल खास होता है। साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan ने रणजी सीजन 2024-25 में अपनी दोहरे शतक की पारी से दिग्गजों को भी अपना फैन बना लिया। खिलाड़ी ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। ये दोहरा शतक खिलाड़ी ने बीते साल अक्टूबर में बनाया है। इस दौरान खिलाड़ी ने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। खिलाड़ी की इसी पारी की वजह से टीम ने अपना पहला विकेट 168 रनों पर गवाया था, वहीं जब साईं सुदर्शन आउट हुए तो वो टीम के स्कोर को 400 तक पहुंचा तक गए थे।

साईं सुदर्शन ने लगा दिए 25 चौके

Sai Sudharsan शतक (1)

दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 23 साल के खिलाड़ी (Sai Sudharsan) ने 77 के स्ट्राइक रेट से 274 गेंदों में 213 रन बना डाले। इस दौरान खिलाड़ी ने 25 चौके और एक छक्का भी लगाया। मैच में खिलाड़ी ने एक के बाद एक खूबसूरत शॉट लगाए। उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वो आउट ही नहीं होंगे, लेकिन फिर नवदीप सैनी ने प्रणव रघुवंशी के हाथों खिलाड़ी को कैच आउट कराया। लेकिन इस समय तक वो टीम को बेहद शानदार शुरुआत दे चुके थे। मैच की बात करें, तो पहली ही पारी में तमिलनाडु ने 674 रन बना दिए थे। जबकि दिल्ली टीम पहली इनिंग में 266 पर आउट हो गई थी और दूसरी पारी को 193 पर रोकना पड़ा था। मैच भले ही ड्रॉ रहा था, लेकिन खिलाड़ी की इस पारी ने उन्हें दोहरा शतक बनाने वाले धाकड़ खिलाड़ियों में शामिल कर दिया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिला मौका

साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां पर खिलाड़ी ने तीनों मैच खेले थे। पहले मैच में वो सिर्फ 10 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन फिर बाकी के दोनों मैचों में खिलाड़ी ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैचों में 127 रन बनाए हैं। वहीं वो टी-20 का डेब्यू मैच खेल चुके हैं। जहां पर खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, खिलाडी़ ने फर्स्ट क्लास के 29 और लिस्ट ए में 28 मैच खेले हैं। जहां बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में 7 और लिस्ट ए में 6 सेंचुरी लगाई हैं।

ये भी पढ़ें- बुमराह-शमी की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गए ये 2 गेंदबाज, टीम इंडिया में नहीं मिल पा रहा डेब्यू

Tagged:

team india Sai Sudharsan Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.