2 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड में टीम से जुड़े साई किशोर, मिलेगा डेब्यू का मौका

Published - 16 Jul 2025, 11:08 AM

Sai Kishore 2

Sai Kishore: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वह श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है। इसी के साथ उसके लिए मेनचेस्टर मैच ‘करो या मरो’ वाला हो गया है। यदि भारत चौथे मैच को जीतने में नाकाम रहता है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी।

इस बीच भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे साई किशोर (Sai Kishore) इंग्लैंड पहुंच गए हैं, जहां वह दो महत्वपूर्ण मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़ गए हैं। हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने की जानकारी खुद टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है।

इंग्लैंड पहुंचे Sai Kishore

भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर उतर चुका है। तमिलनाडु के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर और गुजरात टाइटंस के भरोसेमंद खिलाड़ी आर. साई किशोर ने इंग्लैंड में दस्तक दी है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज की मेहनत रंग लाई है।

उन्हें विदेश की पिचों पर अपने हुनर का जलवा दिखाने का सुनहरा मौका मिला है। वह टीम के लिए सिर्फ दो मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी जानकारी खुद खिलाड़ी ने दी है। साई किशोर (Sai Kishore) जल्द ही नई टीम की जर्सी में खेलते नजर आए सकते हैं।

इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे Sai Kishore

28 वर्षीय स्पिनर साई किशोर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए तैयार हैं, जहां उन्होंने सरे की टीम के साथ दो मैचों का करार किया है। उन्होंने पहली बार इस विदेशी टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिला है। ऐसे में वह इस मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को बेताब हैं। उनका पहला मुकाबला 22 से 25 जुलाई तक स्कारबोरो में यॉर्कशर के खिलाफ होगा।

यह मैच उनके लिए विशेष होगा क्योंकि यहां वह अपने पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथी रुतुराज गायकवाड़ का सामना कर सकते हैं, जो यॉर्कशर का हिस्सा हैं। यह एक दिलचस्प भिड़ंत होगी, जहां दो भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। साई किशोर का दूसरा और आखिरी मैच 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ होगा। सरे, जो पिछले तीन सीजन से काउंटी चैंपियनशिप की विजेता रही है।

शानदार रहा है Sai Kishore का फर्स्ट क्लास करियर

साई किशोर (Sai Kishore) के रेड बॉल क्रिकेट के आंकड़े बेहद प्रभावशाली रहे हैं, जो उनकी क्षमता और निरंतरता को दर्शाते हैं। उन्होंने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी रेट से 192 विकेट चटकाए हैं।

यह आंकड़े किसी भी स्पिनर के लिए उत्कृष्ट माने जाते हैं और बताते हैं कि वह लंबी अवधि के प्रारूप में कितने प्रभावी हैं। हाल ही में समाप्त हुए 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में साई किशोर ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। वह नौ मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लेकर तमिलनाडु के सेमीफाइनल तक के सफर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।

  • लॉर्ड्स टेस्ट की हार से संकट में टीम इंडिया: तीसरे टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है, जिससे मैनचेस्टर टेस्ट अब 'करो या मरो' जैसा बन गया है।
  • साई किशोर इंग्लैंड में टीम से जुड़े: भारतीय स्पिनर आर. साई किशोर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और दो महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए टीम के साथ शामिल हो गए हैं, जिसकी पुष्टि सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हुई।
  • सरे की ओर से खेलेंगे दो मुकाबले: साई किशोर को सरे काउंटी टीम की ओर से दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने का मौका मिला है — पहला यॉर्कशर के खिलाफ 22-25 जुलाई और दूसरा डरहम के खिलाफ 29 जुलाई-1 अगस्त तक।
  • CSK साथी रुतुराज गायकवाड़ से टक्कर: पहले मुकाबले में साई किशोर (Sai Kishore) अपने पूर्व CSK टीममेट रुतुराज गायकवाड़ से आमने-सामने होंगे, जो यॉर्कशर टीम का हिस्सा हैं।
  • रेड बॉल में दमदार रिकॉर्ड: साई किशोर ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 192 विकेट चटकाए हैं। रणजी 2023-24 में 53 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, बुमराह-करुण-सुंदर बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

Tagged:

team india Ind vs Eng County Championship Sai Kishore county championship 2025 England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर