New Update
टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर्स रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बुरी दिन शुरू हो गए हैं. उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. टी20 विश्व कप में साधारण प्रदर्शन करने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे से बाहर कर दिया. वहीं अब बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में एक बाएं हाथ स्पिनर गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर रवींद्र जडेजा की मुश्किल बढ़ा दी है. यह 27 वर्षीय टैलेंटेड खिलाड़ी भविष्य में जडेजा को रिप्लेस कर सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी बारे में...
Ravindra Jadeja के लिए खिलाड़ी बना बड़ा खतरा
- बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (Buchi Babu 2024) की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें टीम भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
- इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु औ मुंबई की राज्य टीमें आमने-सामने है. मुंबई की कमान युवा खिलाड़ी सरफराज खान के हाथों में है.
- जिनकी टीम तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई और पहली पारी में 153 रनों पर ही सिमेट गई.
- मुंबई की टीम को बैकफुट पर घकेले पर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज साईं किशोर (Sai Kishore) ने अहम भूमिका निभाई.
- उन्होंने अपनी फिरकी का ऐसा जादू दिखाया कि मुंबई के बल्लेबाज अपने आप को इस जाल में फंसने से नहीं बचा सके.
- साईं किशोर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 13. 2 ओवर में 36 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए.
- जिसके बाद स्टार ऑल राउंडर्स रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह खतरे में पड़ती दिख रही है.
तमिलनाडु ने मुंबई पर कंसा शिकंजा
- साईं किशोर (Sai Kishore) के नेतृत्व में तमिलनाडु की टीम अच्छी लय में दिख रही है. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 ओवर्स का सामना किया और 10 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए.
- जबकि दूसरी पारी में मुबई की टीम 156 रनों पर ही सिमेट गई. सूर्यकुमार यादव 30, श्रेयस अय्यर 2 और कप्तान सरफराज 6 रन ही बना सके.
- दूसरी पारी में तमिलनाडु ने 33 ओवर्स में बिना विकेट गंवाए 125 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक तमिलनाडू ने 348 रनों की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली से बुरी तरह तंग आ चुके हैं नवीन उल हक, VIDEO शेयर कर की शिकायत