अश्विन-जडेजा को अपने आगे कुछ नहीं समझता ये भारतीय स्पिनर, बोले- 'मैं सबसे बेस्ट हूं मुझे टेस्ट में लो फिर मैं...'

Published - 20 Aug 2024, 08:42 AM

Sai Kishore expressed his desire to play in Team India along with Ravindra Jadeja (1)

Ravindra Jadeja: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम योगदान निभाया है. दोनों की जोड़ी को भारतीय फैंस भुला नहीं सकते. मौजूदा वक्त में भी अश्विन और जड्डू टेस्ट प्रारूप में कमाल कर रहे हैं. दोनों की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन देखनो को मिलता है. अश्विन अब तक टेस्ट में 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं जबकि जड्डू 300 टेस्ट विकेट के बेहद करीब हैं. हालांकि इसके बाद भी ये नया नवेला स्पिनर खुद को देश में इस समय नंबर 1 मानता है.

आर अश्विन-Ravindra Jadeja से भी बताया खुद को ऊपर

  • तमिलनाडु के फिरकी गेंदबाज़ साई किशोर का एक बयान इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में चर्चा में है. उन्होंने अपनी बात चीत में कहा कि वो इस वक्त भारत के सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज़ों में से एक हैं.
  • उन्होंने एक्स्प्रेस स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
  • "मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं. मुझे टेस्ट मैच में उतारो, मैं तैयार हूं. जडेजा भी हैं, मैंने उनके साथ कभी लाल गेंद के प्रारूप में नहीं खेला है. इसलिए, वह जो करते हैं, उसके संदर्भ में यह सीखने का एक अच्छा अनुभव होगा."
  • साई किशोर के बयान से साफ हो गया कि वो अश्विन और जड्डू जैसा खुद को फिरकी गेंदबाज़ मानते हैं. लेकिन उनकें आंकड़े खासा कमाल के नहीं है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • खुद को रवींद्र जडेजा से तुलना करने वाले साई किशोर (Sai Kishore)की हालिया गेंदबाज़ी काफी निराशजनक रही है. उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भाग लिया था.
  • लेकिन किशोर इस प्रतियोगिता में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने खेले गए 7 टी-20 मैच में केवल 5 विकेट हासिल किया. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन खर्च कर 2 विकेट लेना रहा था. वहीं आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साई ने 5 मैच में 7 विकेट लिया था.

साल 2023 में खेला आखिरी मुकाबला

  • 27 वर्षीय फिरकी गेंदबाज़ साई किशोर ने अब तक भारत के लिए 3 टी-20 मैच में 4 विकेट झटके हैं. उन्हें एशियन गेम्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था.
  • इसके बाद उन्हें कभी भी भारतीय टीम में नहीं देखा गया. औसतन प्रदर्शन की वजह से साई को भारतीय टीम के लिए नज़रअंदाज़ किया जाता है.

ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

Tagged:

team india ravindra jadeja Sai Kishore
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.