साई किशोर (कप्तान), विजय शंकर, शाहरूख खान, अभिनव... एशिया कप 2025 शेड्यूल के बाद 16 सदस्यीय नई नवेली टीम का ऐलान

Published - 14 Aug 2025, 12:15 PM | Updated - 14 Aug 2025, 12:34 PM

Sai Kishore, Vijay Shankar, Shahrukh Khan, team India , Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई के मैदान पर शुरू होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ खेलेगी। काफी माथापच्ची के बाद इस बड़े खिताबी टूर्नामेंट को अपनी मेजबानी में कराने के लिए बीसीसीआई माना है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को कैंसिल माना जा रहा था।

लेकिन लंबी बातचीत और एसीसी की मीटिंग के बाद 8 टीमे इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने को राजी हो गई हैं। इस खिताब जंग को शुरू होने में अभी तकरीबन 1 महीने का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की एक नई टीम का ऐलान किया गया है, जिसकी कप्तानी साई किशोर को सौंपी गई है।

Asia Cup 2025 से पहले नई टीम की घोषणा

दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले रेड बॉल क्रिकेट बुची बाबू टूर्नामेंट भारत के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से तमिलनाडु के मैदान पर शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें चेन्नई की दो टीमें भी शामिल हैं।

इसी क्रम में अब दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। आर. साई किशोर टीएनसीए अध्यक्ष एकादश की कप्तानी करेंगे, जबकि प्रदोष रंजन पॉल टीएनसीए एकादश का नेतृत्व करेंगे।

विजय शंकर, शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले घरेलू मैदान पर होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीएनसीए अध्यक्ष एकादश में बी. इंद्रजीत, विजय शंकर, एम. शाहरुख खान और आईपीएल में गुजरात टायटंस के लिए खेलने वाले साई किशोर जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं, जबकि आर. विमल खुमार और सी. आंद्रे सिद्धार्थ जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जो उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट हाल ही में संपन्न तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मंच का भी काम करेगा।

ये भी पढिए : देर रात एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 17 खिलाड़ियों की हुई घोषणा, सूर्या (कप्तान), गिल, तिलक, संजू...

टीएनपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका

तेज़ गेंदबाज ए. एसाकिमुथु और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तुषार रहेजा ने टीएनपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद टीएनसीए एकादश में जगह बनाई है। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो निश्चित रूप से भविष्य में भी जगह बना सकते हैं।

सभी टीमें चार ग्रुप में विभाजित

इसके अलावा, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप ए में टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की भी टीमें शामिल हैं। ग्रुप बी में रेलवे, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा और बड़ौदा की टीमें हैं। टीएनसीए एकादश और मुंबई ग्रुप सी का हिस्सा हैं, जिसमें हरियाणा और बंगाल भी शामिल हैं। ग्रुप डी में हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश और झारखंड हैं।

Asia Cup 2025 से पहले आयोजित होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु टीम

टीएनसीए अध्यक्ष एकादश की टीमें: आर. साई किशोर (कप्तान), सी. आंद्रे सिद्धार्थ सी (उप-कप्तान), बी. इंद्रजीत, विजय शंकर, एम. शाहरुख खान, आर. विमल खुमार, एस. राधाकृष्णन, एस. लोकेश्वर, जी. अजितेश, जे. हेमचुदेसन, एम. सिद्धार्थ, आरएस अंबरीश, सीवी अच्युता, एच. त्रिलोक नाग, पी. सरवण कुमार और के. अभिनव।

टीएनसीए XI: प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), बूपति वैष्ण कुमार (उप-कप्तान), बी. सचिन, तुषार रहेजा, किरण कार्तिकेयन, एस. मोहम्मद अली, एस. रितिक ईश्वरन, एसआर आतिश, एस. लक्ष्य जैन, डी.टी. चंद्रशेखर, पी. विद्युत, आर. सोनू यादव, डी. दीपेश, जे. प्रेम कुमार, ए. एसाक्कीमुथु और टीडी लोकेश राज।

Asia Cup 2025 से पहले खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट का शेड्यूल

तारीखग्रुपटीम 1बनामटीम 2स्थान
18-20 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनामहिमाचल प्रदेशचेन्नई
18-20 अगस्तAछत्तीसगढ़बनाममहाराष्ट्रचेन्नई
18-20 अगस्तBरेलवेबनामजम्मू और कश्मीरचेन्नई
18-20 अगस्तBबड़ौदाबनामओडिशाचेन्नई
18-20 अगस्तCटीएनसीए XIबनाममुंबईचेन्नई
18-20 अगस्तCहरियाणाबनामबंगालचेन्नई
18-20 अगस्तDहैदराबादबनामपंजाबचेन्नई
18-20 अगस्तDमध्य प्रदेशबनामझारखंडचेन्नई
23-25 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनामछत्तीसगढ़चेन्नई
23-25 अगस्तAहिमाचल प्रदेशबनाममहाराष्ट्रचेन्नई
23-25 अगस्तBरेलवेबनामबड़ौदाचेन्नई
23-25 अगस्तBजम्मू और कश्मीरबनामओडिशाचेन्नई
23-25 अगस्तCटीएनसीए XIबनामहरियाणाचेन्नई
23-25 अगस्तCमुंबईबनामबंगालचेन्नई
23-25 अगस्तDहैदराबादबनाममध्य प्रदेशचेन्नई
23-25 अगस्तDपंजाबबनामझारखंडचेन्नई
28-30 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनाममहाराष्ट्रचेन्नई
28-30 अगस्तAछत्तीसगढ़बनामहिमाचल प्रदेशचेन्नई
28-30 अगस्तBरेलवेबनामओडिशाचेन्नई
28-30 अगस्तBजम्मू और कश्मीरबनामबड़ौदाचेन्नई
28-30 अगस्तCटीएनसीए XIबनामबंगालचेन्नई
28-30 अगस्तCमुंबईबनामहरियाणाचेन्नई
28-30 अगस्तDहैदराबादबनामझारखंडचेन्नई
28-30 अगस्तDपंजाबबनाममध्य प्रदेशचेन्नई

Tagged:

team india Shahrukh Khan vijay shankar Sai Kishore Asia Cup 2025 Sai Kishore Captain
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरूआत 18 अगस्त से हो रही है।

आर साई किशोर को टीएनसीए अध्यक्ष एकादश की कप्तानी सौंपी गई है।

रविश्रीनिवासन साई किशोर एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु औरआईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। उनका जन्म 6 नवंबर 1996 को चेन्नई में हुआ था।