रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये खूंखार ऑल राउंडर, भारत को जिता चुका है गोल्ड मेडल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

भारतीय खूंखार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही टीम इंडिया उनके रिप्लेसमेंट की खोज में है। अभी तक टीम मैनेजमेंट कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं ढूंढ पाई है जो उनकी जगह ले सके। उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वह टीम को मजबूती प्रदान करते थे। वैसे तो भारतीय टीम अभी भी उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है, लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 साल का खिलाड़ी उनकी (Ravindra Jadeja) जगह ले सकता है।

Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी

  • रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर में से एक हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी से भी कहर बरपाने का दम रखते हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कई मौकों पर भारत के लिए संकटमोचक बनी है।
  • ऐसे में उनका टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। इस बीच 27 वर्षीय खिलाड़ी को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।
  • इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का अब तक इसको कुछ खास मौका नहीं मिल पाया है।

खुद को बताया था बेस्ट स्पिनर

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा धाकड़ खिलाड़ी साई किशोर हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीता है।
  • साई किशोर ने एशिया गेम्स के जरिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। तीन टी20 मैच में उनके हाथ चार सफलताएं लगी।
  • उनकी इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए थे। इसके अलावा घरेलू टी20 में भी साई किशोर का प्रर्दशन कमाल का रहा है। इसलिए उनके भारतीय टीम का दूसरा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) माना जा रहा है।

बल्लेबाजी के नहीं मिले हैं ज्यादा मौके

  • हाल ही में उन्होंने यह भी बयान दिया था कि वह भारत के बेस्ट स्पिनर हैं। साथ ही साई किशोर ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहीर की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टी20 में मौका मिल सकता है।
  • हालांकि, साई किशोर को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। टी20 डोमेस्टिक में भी वह 16 पारियों में बल्लेबाजी कर सके हैं।

यह भी पढ़ें: कुलदीप या अश्विन नहीं, बल्कि ये खूंखार स्पिनर बांग्लादेश को करवाएगा नागिन डांस, 1 पारी में 10 विकेट लेने का रखता है दम 

यह भी पढ़ें: चंद दिनों में ही ठंडे पड़े हार्दिक के लाल के तेवर, शतक जड़ घमंड में था चूर, अब तो गंभीर को मिल गया टीम इंडिया से बाहर करने का बहाना

bcci indian cricket team ravindra jadeja Sai Kishore