रहाणे-श्रेयस पर कहर बनकर टूटा हार्दिक पांड्या का चेला, दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेकर मचाई खलबली

author-image
Mohit Kumar
New Update
रहाणे-श्रेयस पर कहर बनकर टूटा हार्दिक पांड्या का चेला, दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेकर मचाई खलबली

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कोइमबटोर में जारी इस घमासान में वेस्ट की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्णायक मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी उनकी टीम पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) कहर बनकर टूट पड़े। किशोर ने वेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट अपने खाते में जोड़े। जिसके चलते अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गजों से सजी वेस्ट की टीम सिर्फ 270 रनों पर ढेर हो गई।

Sai Kishore ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में झटके 5 विकेट

Image

साई किशोर (Sai Kishore) भारतीय घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे हैं, अबतक दिलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन की पारी शुरुआत में ही गर्त में चली गई थी। यशस्वी जयसवाल और प्रियांक पांचाल की सलामी जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सस्ते में निपट गए। जिसके बाद सरफराज खान(34) और श्रेयस अय्यर(37) ने पारी को संभालना चाहा, जिनके मनसूबों पर पानी फेरते हुए साई किशोर ने दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने शतक से 2 रन पहले हेत पटेल(98) का विकेट भी अपने खाते में जोड़ा। अंत में उन्होंने चिंतन गजा को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।

सेमीफाइनल में भी 7 विकेट ले चुके हैं Sai Kishore

Image

गौरतलब है कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी साई किशोर ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 70 रन देकर 7 विकेट झटके थे। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन की पहली पारी 67 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। दक्षिण क्षेत्र ने आठ विकेट पर 630 रन पर पहली पारी घोषित की थी, लिहाजा दक्षिण को 423 रनों की विशालकाय बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दक्षिण ने फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाकर कुल मिलाक 739 रन की बढ़त के साथ पारी के घोषित की वहीं 740 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन सिर्फ 94 रन पर ढेर हो गई थी।

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे Sai Kishore

Image

इसके साथ ही आपको बता दें कि साई किशोर आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा थे। सीजन के आगाज से आसामी किशोर चोट से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें मौका नहीं दिया गया। हालांकि वापसी के बाद उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 7.5 की शानदार औसत के साथ 6 विकेट अपने खाते में जोड़े थे। अब आगामी सीजन में भी उनका गुजरात टाइटंस के लिए खेलना तय माना जा सकता है।

ajinkya rahane Sai Kishore