चेपॉक सुपर गिल्लीज ने शुक्रवार (22 जुलाई) को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के छठे संस्करण के 25वें मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस के खिलाफ मुकाबला किया। मुकाबले में चेपॉक गिल्लिज ने 60 रनों के बड़े अंतर से तिरुप्पुर को मात दी। चेपॉक की इस जीत में हार्दिक पांड्या की खोज साई किशोर (Sai Kishore) का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलवाई। साई ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
Sai Kishore ने TNPL 2022 में दिखाया विस्फोटक प्रदर्शन
तिरुपुर ने टॉस जीतकर चेपॉक को पहले बल्लेबाज करने के लिए न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक की टीम ने खराब शुरुआत के बाद तिरुप्पुर को 133 रनों का टारगेट दिया। दिए हुए टारगेट को चेज़ करने के लिए बल्लेबाजी करने आई तिरुपुर की टीम मुकाबले में कहीं नज़र नहीं आई।
चेपॉक के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे साई किशोर तिरुपुर के लिए बुरे सपने की तरह उभरे। साई ने अपनी टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 2 रन देखर 4 विकेट अपने नाम किए। उनको इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Sai Kishore IPL 2022 में थे हार्दिक की टीम का हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में साई किशोर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने गुजरात के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन को देखने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या उनसे काफी इंप्रेस हुए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद किशोर की तारीफ में कसीदे भी पढ़े थे।
उन्होंने कहा था कि किशोर ने दिए हुए मौकों का खूब फायदा उठाया। हालांकि उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने 5 मैचो में गेंदबाजी करते हुए 7.56 के इकानॉमी से 6 विकेट अपने नाम किए थे।
Sai Kishore की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर चेपॉक ने प्लेऑफ़ के लिए किया क्वालीफाई
चेपॉक सुपर गिल्लीज ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस पर एक शानदार जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। उनके बल्लेबाजों ने मुश्किल सतह पर संघर्ष किया लेकिन उनके गेंदबाजों ने निराश नहीं किया क्योंकि उन्होंने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करके जीत पूरी की।
इस जीत के बाद उम्मीद है कि चेपॉक प्रतियोगिता के नॉकआउट चरणों में अपना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर तिरुपुर इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उनसे अगले साल बेहतर वापसी और शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद होगी।