बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा ने लगाया क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक, अफरीदी, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

Published - 24 Mar 2018, 09:48 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा को पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। लेकिन रिद्धीमान साहा को टेस्ट स्पेशलिस्ट बना दिया गया है। रिद्धीमान साहा को भारतीय टीम की सीमित ओवर की क्रिकेट में जगह नहीं दी जाती है।

भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धीमान साहा को हमेशा माना गया टेस्ट फॉर्मेट का बल्लेबाज

साहा की बल्लेबाजी की जो शैली है उसे टेस्ट के लिए ही माना जाता है लेकिन रिद्धीमान साहा ने जब-जब भी सीमित ओवर की क्रिकेट में मौका मिला है अपने आपको वनडे और टी-20 शैली का बल्लेबाज साबित किया है। रिद्धीमान साहा ने आईपीएल में भी अपनी कई पारियों से अपने आप को टी-20 क्रिकेट के लिए भी काबिल बल्लेबाज साबित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं।

साहा ने कई बार अपने आप को किया सीमित ओवर के फॉर्मेट का काबिल बल्लेबाज

लेकिन बीसीसीआई ने रिद्धीमान साहा को भारत की टेस्ट टीम के अलावा सीमित ओवर की टीम के लिए काबिल नहीं समझा है लेकिन बीसीसीआई को जवाब देते हुए रिद्धीमान साहा ने ऐसी खतरनाक पारी खेली है जो आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं खेली है।

रिद्धीमान साहा महज 20 गेंदो में शतक जड़ बीसीसीआई को दिया करारा जवाब

दरअसल रिद्धीमान साहा इन दिनों कोलकाता की घरेलु क्लब क्रिकेट में खेल रहे हैं जहां पर इस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में रिद्धीमान साहा ने मोहन बागान की टीम के लिए महज 20 गेंदो में शतक जड़ दिया। साहा ने 14 छक्के और 4 चौकों की मदद से 20 गेंदो में 102 रनों की खतरनाक पारी खेली। साहा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद बीसीसीआई को जवाब जरूर मिल गया होगा।

रिद्धीमान साहा की इस पारी ने आईपीएल में उनकी विरोधी टीम के लिए बजायी खतरे की घंटी

रिद्धीमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार सनराईजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। कुछ ही दिनों में आईपीएल का आगाज होने जा रहा है और उससे ठीक पहले क्लब क्रिकेट में रिद्धीमान साहा की इस पारी ने जहां अपनी फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया है तो वहीं विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

https://twitter.com/ankur_kou/status/977473089268203520

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।