पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसे बयान दिए जिसके चलते वह चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बीच उन्होंने पाकिस्तान सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें उनकी प्राइज मनी नहीं मिली थी।
Saeed Ajmal ने किया चौंका देने वाला खुलासा
दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने नादिर अली के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। जहां उन्होंने कई चौंका देने वाले बयान दिए। इस बीच उन्होंने पाकिस्तान सरकार को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2009 में वर्ल्ड कप जीत जाने के बाद टीम को सरकार द्वारा प्राइज़ मनी नहीं मिली थी। उनकी मुताबिक पाकिस्तान ने चेक तो जारी किया लेकिन वो बाउंस हो गया और उनके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं आया। उन्होंने बताया,
"2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो चेक हमें मिला वो अमान्य हो गया। हमें चेक जरूर मिले लेकिन पैसे नहीं मिले। यूसुफ रजा गिलानी सर तब वहां थे। ये 25 लाख का चेक था लेकिन बाउंस हो गया।"
Shocking 😳 - Saeed Ajmal revealed that the government gave them a gift after winning the 2009 WC, but unfortunately, all the cheques bounced. #CricketTwitter
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 3, 2023
Saeed Ajmal चाहते थे भारत के लिए खेलना!
नादिर अली के पॉडकास्ट में सईद अजमल ने ये भी कहा था कि अगर वह भारत के लिए खेलते तो एक हजार विकेट ले सकते थे। उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें रोकने के लिए उनपर बैन लगाया था। सईद अजमल ने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो मैं भारत की ओर से खेलता तो एक हज़ार विकेट लेता. मैं एक ऐसा गेंदबाज़ था जो हर साल 100 विकेट ले रहा था। जब मैंने साल 2009 में डेब्यू किया, उस समय ही आईसीसी को मेरे उपर बैन लगा देना चाहिए था। जब मैंने 400 से अधिक विकेट ले लिया तब उन्होंने महसूस किया कि मुझे रोकने का रास्ता तलाशने की ज़रूरत है। इसलिए उन्होंने ऐसा किया। जब मुझे बैन किया गया तब में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज़ था।”
ऐसा रहा है करियर
सईद अली (Saeed Ajmal) के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 28.11 की औसत के साथ 178 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 113 वनडे मैच में भी शिरकत की, जिसमें उन्होंने 184 विकेट निकाले। इस दौरान उनका औसत 22.72 का था। वहीं, 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके खाते में 85 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाज ने जताई भारत से खेलने की इच्छा, बोले – “कम से कम 1000 विकेट लूंगा”