"एमएस धोनी नहीं मैं था ट्रॉफी लेने का हकदार", दिग्गज खिलाड़ी ने माही के खिलाफ उगला जहर, बयान सुन खौल उठेगा फैंस का खून

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
saeed ajmal says he should have won player of the match award in 2013 place of ms dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने कार्यकाल में कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन और शानदार कप्तानी के बूते बहुत से पुरुस्कार हासिल किए हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसा अवॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जिसके वह हकदार नहीं थे। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बयान देते हुए कहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था, जिसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक था।

MS Dhoni नहीं थे मैन ऑफ द मैच के हकदार!

Saeed Ajmal on Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अजमल को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद वनडे क्रिकेट में एक बार भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं दिया गया। इस बारे में जब नादिर अली ने अपने पॉडकास्ट में सवाल किए तो उन्होंने कहा कि साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया था, जबकि इसके हकदार वह थे। सईद अजमल ने कहा,

"मुझे लगता है कि यह मेरी बदकिस्मती थी। 2013 में भारत के खिलाफ मैंने पहले दो वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके दम पर हमने जीत दर्ज की। तीसरे मैच में भारत को हमने 175 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। जिसमें पांच विकेट मैंने झटकाए थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए हमने 100 रन आसानी से बना लिए। लेकिन इसके बावजूद हम जीत हासिल नहीं कर सके और भारत 10 रन के अंतर से मुकाबला जीत गया।"

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी टीम इंडिया में चलती है धोनी की मनमानी, 16 की औसत वाले फ्लॉप बल्लेबाज को अपने दम कराई टीम इंडिया में एंट्री

"MS Dhoni को बनाया गया था प्लेयर ऑफ द मैच"

Asia Cup 2023-MS Dhoni

सईद अजमल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

"उस मुकाबले में MS Dhoni को खराब प्रदर्शन के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने महज 18 रन बनाए और दो कैच भी छोड़े। आप मुझे बताएं कि मैन ऑफ द मैच का मतलब क्या है? जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है उसको ये अवॉर्ड मिलता है लेकिन भारत के मैच जीत जाने की वजह से एमएस धोनी को ये पुरुस्कार सौंपा गया। 18-20 रन बनाने और कैच ड्रॉप करने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। जबकि इसका हकदार मैं था।"

गौरतलब यह है कि साल 2012-13 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था। यह आखिरी बार था जब इन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। इस दौरे में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले थे। पाकिस्तान ने एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती, जबकि टी20I 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की छुट्टी करने आया ये विकेटकीपर-बल्लेबाज, गिलक्रिस्ट के अंदाज में करता कीपिंग, तो धोनी की तरह लगाता चौके-छक्के

bcci MS Dhoni indian cricket team महेंद्र सिंह धोनी