"ये यूवी है या बुमराह?" ब्रॉड को देख बुमराह में आई युवराज की आत्मा, सचिन तेंदुलकर भी हुए हैरान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Jasprit Bumrah And Sachin Tendulkar

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुरमाह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजी में अपनी बारी आने से पहले बल्ले से ही इतिहास रच दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए हैं।

जिसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का शतक तो शामिल रहा ही, लेकिन पारी के अंत में जिस प्रकार से जसप्रीत बुमराह ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसने तमाम भारतीय समर्थकों समेत क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी चौंका कर रख दिया है।

Jasprit Bumrah की बल्लेबाजी से सचिन तेंदुलकर हुए हैरान

Jasprit Bumrah hits one during the over in which Stuart Broad conceded 35, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन जड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना दिया है।

जसप्रीत बुमराह को इस अंदाज में बल्लेबाजी करता देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया के ही पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की याद आ गई, जिन्होंने टी20 विश्वकप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ही एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। सचिन ने बुमराह की बल्लेबाजी देख ट्वीट करते हुए लिखा,

"क्या ये यूवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी "

Jasprit Bumrah ने स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम कराया शर्मनाक रिकॉर्ड

Stuart Broad seventh cricketer to scalp 500 Test wickets

इसके साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस आक्रमक बल्लेबाजी के चलते स्टुअर्ट बोर्ड के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, दरअसल उनके द्वारा कराया गया ये ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है।

इस ओवर की पहली गेंद से ही जसप्रीत बुमराह ने प्रहार करना शुरु कर दिया था। ब्रॉड को बुमराह ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे, इसके अलावा 5 एक्स्ट्रा रन वाइड के तौर पर मिले और आखिरी गेंद पर सिंगल लिया गया, लिहाजा इस ओवर में कुल 35 रन आए जो कि टेस्ट मैच में अब तक एक ओवर में सबसे ज्यादा लुटाए गए रन है।

टेस्ट मैच के अबतक के सबसे महंगे ओवर 

35: जसप्रीत बुमराह बनाम एस ब्रॉड, बर्मिंघम 2022 *
28: ब्रायन लारा बनाम पीटरसन, जोहान्सबर्ग 2003
28:जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
28: केशव महाराज बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

sachin tendulkar jasprit bumrah ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test