इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, सचिन के खास दोस्त को मिला हेड कोच का रोल
Published - 20 Jul 2025, 04:52 PM

Table of Contents
भारत का इंग्लैंड दौरा (England vs India) इस समय अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है। टीम इंडिया एक ओर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है, तो दूसरी ओर बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट बोर्ड्स आगामी टूर्नामेंट्स के लिए योजनाएं बनाने में व्यस्त हैं।
इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England vs India) के बीच क्रिकेट बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त को हेड कोच की भूमिका सौंपने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
England दौरे के बीच फैंस के लिए आई बड़ी खबर
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जहां 23 जुलाई को दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए ये भिड़ंत निर्णायक हो गई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट जगत से एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है।
ओमान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाजऔर सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त सुलक्षण कुलकर्णी अपनी पुरुष राष्ट्रीय टीम का उप-मुख्य कोच नियुक्त किया है। अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी।
📢 Official Announcement
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) July 20, 2025
We’re pleased to welcome Sulakshan Kulkarni as the Deputy Head Coach of the Oman Men’s National Team! 🇴🇲🏏
A seasoned coach with a wealth of domestic and international experience, Kulkarni brings depth and able leadership to our coaching setup as we… pic.twitter.com/L1polILsxj
England vs India: क्रिकेट बोर्ड ने दी हेड कोच की जिम्मेदारी!
ओमान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि, “हम ओमान पुरुष राष्ट्रीय टीम में सुलक्षण कुलकर्णी का डिप्टी हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों से भरे इस अनुभवी कोच के आने से हमारी कोचिंग व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, खासकर ग्लोबल मंच पर आगे बढ़ने के सफर में।”
उनकी भूमिका ओमान टीम को 2026 T20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सहायता करना होगा अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और सुलक्षण कुलकर्णी ने 1980 के दशक में मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। तभी से ये दोनों एक-दूसरे के खास दोस्त हैं।
England : ऐसा रहा है करियर
सुलक्षण कुलकर्णी ने अपने क्रिकेट करियर में 65 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमशः 3332 और 130 रन निकले। भले ही वे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक मजबूत पहचान बनाई। मुंबई रणजी टीम के कोच रहते हुए उन्होंने 2012-13 में टीम को रणजी ट्रॉफी जिताई। इसके अलावा वे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, विदर्भ और छत्तीसगढ़ की टीमों के भी हेड कोच रह चुके हैं।
पिछले सीजन (2023-24) में वे महाराष्ट्र रणजी टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आए थे। सुलक्षण कुलकर्णी 8 से 18 अक्टूबर 2025 तक ओमान में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में अपनी भूमिका निभाना शुरू करेंगे। वह टीम को क्वालीफाई कराने के मिशन पर मुख्य कोच दलीप मेंडिस (पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज) के साथ मिलकर काम करेंगे।
- भारत-इंग्लैंड सीरीज (England vs India) के बीच बड़ी खबर: मैनचेस्टर टेस्ट (England vs India) से पहले सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान की पुरुष टीम का डिप्टी हेड कोच नियुक्त किया गया।
- क्रिकेट बोर्ड की घोषणा: ओमान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कुलकर्णी की नियुक्ति की पुष्टि की और उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मिशन का हिस्सा बताया।
- तेंदुलकर से गहरी दोस्ती: सुलक्षण और सचिन तेंदुलकर की दोस्ती 1980 के दशक से है, जब दोनों ने मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
- कोचिंग में लंबा अनुभव: कुलकर्णी मुंबई, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, विदर्भ और छत्तीसगढ़ की रणजी टीमों के कोच रह चुके हैं, और उन्होंने मुंबई को 2012-13 में रणजी ट्रॉफी जिताई थी।
- इस दिग्गज के साथ निभाएंगे अहम भूमिका: वह 8 से 18 अक्टूबर 2025 तक ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कोच दलीप मेंडिस के साथ मिलकर टीम को क्वालीफाई कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Tagged:
team india Sachin Tendukar Ind vs Eng Oman Cricket Team England vs India Sulakshan Kulkarniऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर