"ऋद्धिमान साहा एक अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं", सचिन तेंदुलकर ने साहा को लेकर दिया बड़ा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sachin Tendulkar on Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं, और क्या खूब खेल रहे हैं. साहा ने इस सीज़न अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया. वह टाइटंस के लिए इस आईपीएल में आइडल प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं थे. लेकिन मैथ्यू वेड के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने साहा को मौका दिया, जिस पर वह खरे उतरे. साहा  (Wriddhiman Saha) की बल्लेबाज़ी देख हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. ऐसे में "गॉड ऑफ़ क्रिकेट" सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.

मास्टर ब्लास्टर ने की Wriddhiman Saha की प्रशंसा

sachin tendulkar on Wriddhiman Saha

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आईपीएल 2022 में अब तक 300 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. वहीं साहा इस साल पॉवरप्ले में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. 37 वर्षीय साहा ने इस सीज़न अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है. ऐसे में गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी साहा की जमकर तारीफ की है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सचिन ने साहा के संबंध में कहा,

"ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) एक अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें बहुत अधिक रेट करता हूं क्योंकि वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हर जगह शॉट खेल सकते हैं, लेकिन शुरू में उनका प्रवाह प्रभावित हुआ क्योंकि उन्हें ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली. जब एक बल्लेबाज अच्छा खेल रहा है, उसके लिए और स्ट्राइक लेना महत्वपूर्ण है, लेकिन वह उतना नहीं मिला जितना वह चाहते थे."

"मेरे हिसाब से वह गलत फैसले का शिकार हुए"

Sachin Tendulkar on matthew wade dismissal

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए आईपीएल 2022 के 67वें मैच में मैथ्यू वेड खराब अंपायरिंग का शिकार हुए. दरअसल, वेड अपने हमवतन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर स्वीप मार रहे थे, हालांकि वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए और गेंद पैड्स पर जाकर लगी. जिसके चलते उन्हें आउट करार दे दिया गया. हालांकि वेड बिलकुल नहीं घबराए और उन्होंने तुरंत डीआरएस ले लिया. क्योंकि साफ ऐसा लग रहा था कि गेंद ने कुछ हरकत की है.

लेकिन अल्ट्रा एज में देखा गया कि गेंद ना तो उनके बल्ले पर लगी और ना ही उनके ग्लव्स पर. ऐसे में वेड को दुर्भाग्यपूण तरीके से आउट होने के बाद वापसी पवेलियन लौटना पड़ा. आउट होने के बाद खिलाड़ी काफी ज़्यादा निराश लग रहे थे. वहीं अब वेड के डिस्मिसल को लेकर सचिन ने कहा है कि वह गलत फैसले का शिकार हुए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने कहा,

"कुछ देर के लिए मुझे लगा कि साहा और वेड कुछ करेंगे मगर वेड का विकेट दुर्भाग्यपूर्ण रहा. मेरे हिसाब से वह गलत फैसले का शिकार हुए. साफ दिख रहा था कि गेंद ने वहां कुछ हरकत की है."

sachin tendulkar Wriddhiman Saha IPL 2022 Gujarat Titans