VIDEO: 1000वें वनडे मैच के लिए सचिन तेंदुलकर ने Team India को दी शुभकामनाएं, पूरे देश को इस पर होना चाहिए गर्व

Published - 05 Feb 2022, 12:30 PM

IND vs WI वेस्टइंडीज सीरीज से पहले राहुल और रोहित की जोड़ी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये खास बात

आगमी रविवार को अहमदाबाद के मटोरा स्टेडियम में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज़ में Team India का नेतृत्व करने वाले हैं। यह वनडे सीरीज़ एक ऐतिहासिक मैच का आगाज होगा। इस मैच को खेलते के साथ ही भारत 1000 वनडे खेलने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली टीम बनने वाली है। इसके लिए Team India को शुभकामनाएं देने के लिए सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो भी शेयर किया है।

Team इंडिया के लिए मास्टर ब्लास्टर का विडियो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।भारत ने अभी तक कुल 999 वनडे मैच खेले हैं और उनमें से 518 जीते हैं, जबकि 431 हारे हैं। फरवरी 6 को होने वाले वनडे सीरीज़ को खेलने के बाद Team India 1000 वनडे मैच खेलने का रिकार्ड पूरा कर लेगी। इस पर प्रकाश डालते हुए कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। तेंदुलकर ने 100 एमबी के हवाले से कहा,

"भारत का 1000वां वनडे खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला वनडे 1974 में खेला गया था, यह केवल पिछले क्रिकेटरों, वर्तमान क्रिकेटरों, अतीत और वर्तमान बोर्ड के सदस्यों के कारण ही संभव हुआ और सबसे महत्वपूर्ण लोगों को नहीं भूलना चाहिए, हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के शुभचिंतक, पिछली पीढ़ियों से और जो आज हमारे साथ हैं।''

"मैं कहना चाहता हूं कि यह हम सभी के लिए एक उपलब्धि है और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए और उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा। मैं उन्हें आने वाली सीरीज के लिए और विशेष रूप से 1000वें वनडे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।''

1000वें वनडे के लिए कुछ विशेष जश्न नहीं होगा

team india
team india

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 1000वें वनडे का जश्न मनाते हुए बीसीसीआई के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों और अधिकारियों के योगदान को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है।Team India के लिए सर्वाधिक मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 45 की औसत से 18426 रन बनाए हैं।वनडे फॉर्मेट में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक है। सौरव गांगुली ने कहा कि भारत के 1000वें वनडे के लिए कुछ विशेष जश्न के लिए साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा,

''नहीं, ऐसा कुछ नहीं क्योंकि सबकुछ बायो-बबल में हो रहा है। हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा इसलिए बड़ा जश्न संभव नहीं होगा।''

Tagged:

team india IND vs WI sachin tendulkar IND vs WI 1st ODI 2022 saurav ganguli
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर