Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी बैटिंग से विश्व भर में लोहा मनवाया है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में वो सब हासिल किया है, जिसे हासिल करने के लिए किसी भी खिलाड़ी कई जन्म लेने पड़ सकते हैं. वहीं सचिन के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई उन्हें कई बार बड़ा पद देने की बात कह चुकी है. लेकिन, अभी तक उन्हें कोई पदभार नहीं दिया गया है. लेकिन, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दे दी है, जिसने फैंस के बीच सनसनी मचाकर रख दी है. अब ऐसा अंदाजा लगाया जाने लगा है कि सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष होंगे. इस पर खुद मास्टर ब्लास्टर ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर Sachin Tendulkar ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के लिए कही खिलड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बंगाल के टाइगर कहे जाने वाले गौरव गांगुली इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं अब पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम के तेज गेंदबाज रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई चीफ का पद संभाल रहे हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव प्रोग्राम के दौरान जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पूछा गया कि क्या वह भी कभी इस पद को संभाल सकते हैं तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा,
''मैं उनकी तरह (रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली मीडियम पेसर थे) तेज गेंदबाज नहीं हूं. सचिन यहीं नहीं रुके. एक दौरे पर विकेट झटकने के बाद दादा ने मुझसे कहा कि मैं 140 kph तक जा सकते हैं. इस पर मैंने कहा ठीक है। गांगुली ने दो दिन खूब मेहनत की और फिर कमर पकड़कर बैठ गए.''
गांगुली ने कहा था कि सचिव को लेकर उनके पास प्लान है
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तो उन्होंने कहा था कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लकर उनके पास प्लान है. अगर वह चाहें तो बीसीसीआई के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं किसी भी रूप में दें सकते हैं. क्योंकि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने और वीवीएस लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट अकादमी की जिम्मेदारी मिली. हालांकि, सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटॉर बनकर ही रह गए.