वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए टीम में इस खतरनाक ऑलराउंडर की वापसी चाहते हैं सचिन तेंदुलकर, खुद किया नाम का खुलासा

Published - 11 Oct 2023, 08:24 AM

sachin tendulkar wants the return yuvraj singh in team india for world cup 2023

Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने पिछले 10 सालों में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. उसे दो साल पहले टीम ने अपनी ही मेजबानी में 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस कड़ी में टीम इंडिया के पास एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. इस बीच 2011 की चैंपियन टीम के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2011 की टीम से एक खिलाड़ी को मौजूदा भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर बयान दिया है.

Sachin Tendulkar ने दिया ऐसा बयान

दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने अपने यूट्यूब चैनल पर विश्व कप 2023 के बारे में बात की. इस दौरान दिग्गज ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. आपको बता दें कि इस दौरान दिग्गज से पूछा गया कि विराट और अश्विन के अलावा, यदि आप 2011 विश्व कप विजेता भारत टीम से एक सदस्य को वर्तमान टीम में जोड़ सकते हैं, तो वह कौन होगा? इस पर दिग्गज ने युवराज सिंह का नाम लिया. यानी वह युवराज सिंह को वर्ल्ड कप में मौजूदा टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं.

युवराज सिंह ने निभाई थी अहम निभाई

Yuvraj Singh

युवराज सिंह की अहमियत का अंदाजा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बयान से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2011 चैंपियन बनाने में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी वह कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह थे. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था. उनकी वजह से टीम खिताब जीतने में सफल रही. युवराज जैसे खिलाड़ी का टीम में होना सौभाग्य की बात है. युवी के संन्यास के बाद से टीम को ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया है.

युवराज सिंह के बाद कोई स्थिर बल्लेबाज नहीं मिला

इस बात का अंदाजा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जवाब को सुनकर लगाया जा सकता है. मालूम हो कि युवराज सिंह के संन्यास के बाद टीम इंडिया को कोई स्थिर मध्यक्रम बल्लेबाज नहीं मिल पाया है. अक्सर इसी वजह से टीम को बड़े मौकों पर हार का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा अगर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. आज टीम दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें : ‘तेरा दिमाग खराब..’, लाइव मैच में बुरी तरह बौखलाए रोहित शर्मा, इस वजह से मोहम्मद सिराज को दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 team india yuvraj singh sachin tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.