sachin tendulkar virender sehwag and harbhajan singh congratulated indian women team For Gold

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड अपने नाम किया. भारतीय टीम के साथ ही पूरे देश के लिए ये गर्व और सम्मान का पल है. यही वजह है कि टीम इंडिया को पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्यों पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई है

महिला टीम को इन दिग्गजों ने दी बधाई

Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team

श्रीलंका को हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने और पूरे एशियाई क्रिकेट में भारत का वर्चस्व स्थापित करने की बड़ी उपलब्धि पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. बधाई देने वालों में महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग का नाम प्रमुख है. आईए देखते हैं इन दिग्गजों ने किस तरह टीम इंडिया को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

मैच पर डालिए एक नजर

IND W vs SL W

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. मंधाना ने 46 और रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए थे. 117 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. भारत के लिए तितास साधु ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 जबकि दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्द ने 1-1 विकेट लिए. भारत के गोल्ड के अलावा श्रीलंका को सिल्वर और बांग्लादेश को ब्रांज मेडल मिला.

ये भी पढ़ें- इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया खिताबी दावेदार  

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली की वापसी, लेकिन हार्दिक पांड्या कप्तान