सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया से दूसरे टी20 वर्ल्ड कप जीतने की लगाई गुहार, वायरल हुआ VIDEO
Published - 27 Oct 2022, 05:38 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:08 AM

टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड का आगाज होने से पहले करोड़ो फैंस इस साल भारतीय टीम से कप जीतने की उम्मीदे लगाए बैठे हैं। सभी को इस बार भारतीय टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदे लगी हुई हैं। वहीं भारत को विश्व कप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले के लिए 1 लाख से अधिक दर्शकों ने अपनी टिकट बुक करा ली है। वहीं हर भारतीय फैंस को संभावना है कि इस साल कप हमारा है।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विश्व कप जीतने के लिए खिलाड़ियों को अपनी अलग-अलग राय और संदेश दिए हैं। इसी बीच भारत के महानतम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने टीम इंडिया को खास संदेश दिया है।
ये कप हमारा है
भारत के महानतम बल्लेबाजो में शुमार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम को एक वीडियो के जरिए एक खास संदेश दिया है। ये वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सचिन ने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं बैकग्राउंड में बल्ला चला छक्का लगा ये कप हमारा है घर लेकर आ गाना चल रहा है। इस वीडियो के आने के बाद लगभग एक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं। गाने के खत्म होने के बाद सचिन (Sachin Tendulkar) भी कप लाने के लिए भारतीय टीम को प्रेरित कर रहे हैं।
23 अक्टूबर को होगा पाकिस्तान से मुकाबला
भारत का विश्व कप में पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वदी टीम पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट के पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाली बारिश मुकाबले की विलेन बन सकती है। मेलबर्न में पिछले 2 दिनों से हल्की-हल्की बारिश हो रही है। यहीं नही मुकाबले वाले दिन भी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है। जिसके बाद कहा नहीं जा सकता है कि ये मुकाबला पूरा खेला जाएगा या नहीं। यदि ऐसा होता है तो दोंनो टीम को 1-1 अंक के साथ संतुष्ट करना पड़ सकता है।